उदयपुर। संयुक्त परिवार की परंपरा को बचाने और पीढ़ियों के रिश्तों को प्रेम के धागे में बांधने की दिशा में सिंधी समाज एक अनूठा उदाहरण पेश करने जा रहा है। पूज्य जैकबाबाद सिंधी पंचायत और पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 18 मई को उदयपुर में ‘सास-बहू सम्मान समारोह’ आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य उन बहू-बेटियों और परिवारों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना है, जिन्होंने संयुक्त परिवार की परंपरा को सहेजते हुए, सास-बहू के रिश्ते को आदर, सहयोग और समर्पण से निभाया है।
समारोह का आयोजन श्री झूलेलाल भवन, शक्ति नगर में 18 मई को शाम 5.00 बजे होगा।
समाज का धन्यवाद उन बहुओं के नाम : पूज्य जैकबाबाद सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश राजानी ने बताया कि समाज उन परिवारों को प्रोत्साहित करेगा, जिनमें बहुएं पिछले पाँच वर्षों के भीतर घर आईं और आज भी अपनी सास के साथ संयुक्त परिवार में रह रही हैं।
“हमारा प्रयास है कि समाज के उन रिश्तों को सराहा जाए जो अक्सर तर्क-वितर्क के बीच खो जाते हैं, लेकिन जिनमें प्रेम, विश्वास और त्याग की असल तस्वीर छुपी होती है। यह सम्मान समारोह ऐसे परिवारों के लिए है, जो बिना प्रचार के हर दिन आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं।”
साहित्यिक दृष्टिकोण से भी पहल : पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश आहूजा ने इस पहल को सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना से जोड़ते हुए कहा—”आज जब पारिवारिक ढांचे में दरारें आ रही हैं, ऐसे में इन बहुओं ने केवल परिवार नहीं जोड़ा, बल्कि समाज को यह भी दिखाया कि परंपरा और आधुनिकता साथ-साथ चल सकती हैं।”
सम्मान की होगी अनूठी परंपरा : समारोह में उन बहुओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने न केवल सास के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखा, बल्कि परिवार की गरिमा और समाज की एकता को भी मजबूती दी। यह सम्मान किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उन मूल्यों का है जो सिंधी समाज की जड़ें गहराई से सींचते हैं।
समाज के प्रमुख सदस्य रहेंगे मौजूद : इस अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक भी देखने को मिलेगी, जो परंपरा और आधुनिकता का संगम होंगी।
समाज की एकता के लिए योगदान : महासचिव श्री राजेश चुग ने बताया कि समाज के हर सदस्य को इस आयोजन में सादर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा—”यह महज एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाला उत्सव है। जैकबाबाद सिंधी पंचायत और सिंधी साहिती पंचायत का यह संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से पारिवारिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने वाला एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।”
सफलता में जुटे समाजसेवी : इस आयोजन की सफलता में समाज के अनेक सक्रिय कार्यकर्ता जैसे अशोक पाहुजा, कैलाश नेभनानी, कमलेश राजानी, कैलाश डेमला, राम चंद्र चोटरानी, भरत खत्री, गिरिश राजानी, कपिल नाचानी, राहुल निचलानी, संजय खततूरिया, विनोद वादवानी, अर्चना चावला, भावना मोरयानी, वैशाली मोटवानी, मोनिका राजानी और ज्योति राजानी का विशेष सहयोग मिल रहा है।
यह आयोजन एक संदेश है – कि सास-बहू के रिश्ते में जहां अपनापन होता है, वहीं समाज की जड़ें भी मजबूत होती हैं। ऐसे रिश्तों को अगर समाज सलाम करे, तो नई पीढ़ी को दिशा भी मिलेगी और आदर्श भी।
About Author
You may also like
-
मेवाड़ की राजनीति में महिला नेतृत्व का सूना पड़ता मंच : क्या अगली गिरिजा या किरण तैयार है?
-
उदयपुर की धड़कन पर नजर : एमबी अस्पताल के औचक निरीक्षण में कलेक्टर ने जताई संवेदनशीलता, लेकिन सुधार की अब भी जरूरत
-
सिटी पैलेस पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत, स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ को दी श्रद्धांजलि
-
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, फूटा तालाब क्षेत्र में अवैध निर्माण जमींदोज
-
पंकज कपूर : एक आवाज़ की यात्रा