उदयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 पर गुरुवार की सुबह का नज़ारा सिहरन पैदा करने वाला था। ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक युवती का शव खून से सना हुआ पड़ा मिला। चेहरे पर गहरे घाव, हाथ-पैरों पर चोट के निशान और चारों तरफ बिखरा खून… ये मंजर कई सवाल खड़े कर रहा था।
पहचान अभी भी अज्ञात, पुलिस जुटी छानबीन में
युवती का शव आसाम पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर के करीब पाया गया। स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने युवती की शिनाख्त के लिए उसके फोटो सभी पुलिस सर्कल में भेजे हैं और आमजन से भी पहचान में सहयोग की अपील की है। पुलिस की प्राथमिक जांच दो संभावनाओं की ओर इशारा कर रही है—या तो युवती किसी तेज़ रफ्तार वाहन से गिरी या फिर यह कोई हत्या का मामला हो सकता है।
हत्या या हादसा? पुलिस के सामने चुनौती
इस केस की सबसे बड़ी गुत्थी यह है कि युवती के शरीर पर चोट के जो निशान हैं, वे सड़क दुर्घटना जैसे नहीं लग रहे। खून से लथपथ चेहरा और गहरी चोटें किसी संघर्ष की ओर इशारा कर रही हैं।
अब पुलिस हर संभावित पहलू की जांच कर रही है—क्या यह कोई सुनियोजित साजिश थी? या फिर यह कोई हादसा है, जिसमें युवती किसी वाहन से गिर गई?
About Author
You may also like
-
मेवाड़ राजपरिवार के लिए संवेदना का प्रतीक बना पीएम मोदी का पत्र
-
राजस्थान में इमरजेंसी : पेंशन और पॉलिटिक्स का खेल?
-
आपातकाल के काले दौर की सच्चाई स्कूलों में पढ़ाई जाए : एमएलए ताराचंद जैन
-
चलते ऑटो में गैंगरेप के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
-
गणगौर घाट की बेचैन लहरें : एक अधूरी जिंदगी की दर्दनाक कहानी