डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रभु श्री राम दरबार और श्रीराधा-कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना कर मेवाड़ की सुख समृद्धि की कामना की

उदयपुर। पिछोला झील के गणगौर घाट स्थित श्रीराम दरबार और श्रीराधा कृष्ण मंदिर का पाटोत्सव भक्ति-भाव के साथ मनाया जा रहा है। पाटोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को विशाल भजन संध्या हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे। इस अवसर पर डॉ. मेवाड़ ने प्रभु श्री राम दरबार और श्रीराधा कृष्ण भगवान की पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की। मेवाड़ ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की विशाल मन्दिर में विराजमान करने का 500 साल का संकल्प पूर्ण होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आयोजक दाईजी जोधसिंह चेरिटेबल ट्रस्ट श्रीराम मंदिर युवा समिति का आभार जताया। भजन गायक गोकुल शर्मा ने राम भक्ति पर आधारित भजनों की सुरसरिता प्रवाहित की। हनुमान जन्मोत्सव और महाप्रसादी 23 अप्रैल को होगी।

About Author

Leave a Reply