उदयपुर। वो रहा मतदाता का घर…। नजर घुमाई तो सामने के छोर पर पहाड़ी दिखी। पहाड़ी के टॉप से दाहिने ढाल पर था वरिष्ठ नागरिक मतदाता केली देवी का घर। फिर भी मतदाल दल ने उसके घर जाकर मतदान कराया।
कर्तव्य के प्रति समर्पण का यह उदाहरण शनिवार को उदयपुर जिले के गोगुन्दा विधानसभा अंतर्गत रावछ गांव में देखने को मिला। जिले में चल रही होम वोटिंग के तहत शनिवार को मतदान टीम रावछ पहुंची। टीम को होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाली वरिष्ठ नागरिक केली देवी के घर जाना था। टीम ने एक ग्रामीण से पता पूछा तो उसने हाथ से इशारा करते हुए ठेठ देसी अंदाज में कहा कि वो सामने पहाड़ी है, उसके ऊपर ढलान पर दिख रहे टापरे में रहती हैं केली देवी। टीम ने वहां तक जाने का रास्ता पूछा, जो जंगल से गुजर कर पहाड़ी तक पगडंडी के रूप में जाता है।
टीम निर्वाचन दायित्वों की महत्ता को समझते हुए विकट रास्ते से केली देवी के घर पहुंची और उससे मतदान कराया।
मतदान टीम को अपने घर पाकर महिला खुश हो उठी और मुस्कुराते हुए टीम का स्वागत कर अपना मतदान किया। केली देवी ने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी