उदयपुर। महावीर सेवा संस्थान फतेहपुरा द्वारा सात दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के छठे दिवस पर भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं मेधावी छात्र अभिनंदन का आयोजन किया गया।
प्रवक्ता प्रशांत भंडारी ने बताया सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण से किया।
तत्पचात छोटे बच्चो एवं महिलाओं ने मेरे वीर प्रभु सा कोई नही… हम सब जैन है… मेरे महावीर आएंगे आदि पर नृत्य प्रस्तुत किया।
संस्थान की महिला सदस्यों ने बुरी लत से दूर रहे, पंचम काल में जो साधु बने जो महान आदि सामाजिक विषयों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए।
संस्थान अध्य्क्ष महेश पोरवाल ने बताया आज मेघावी छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया,जिसमे कक्षा 9 से उच्च शिक्षा में 90% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का अथिति श्री चांदमल जी जैन एवं गणेश लाल जी सिसोदिया द्वारा सम्मानित किया।
मंच संचालन श्रीमती चंदा आंचलिया एवं हनी पोरवाल ने किया।
नरेंद्र जैन ने बताया रविवार महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर प्रातः फतहपुरा क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा वाचनालय भवन अहिंसापुरी से प्रारंभ होकर फतहपुरा चौराहा, पोलोग्राउंड, सहेली नगर मार्ग, सेवा मंदिर, आदिनाथ नगर, बेदला रोड होते हुए वाचनालय भवन पर संपन्न होगी।
अपराह्न में मुनि सिध्प्रज्ञ जी द्वारा धर्मसभा एवं तप अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में