
मुंबई/उदयपुर। फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने की। आरोप है कि भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट सहित आठ लोगों ने एक प्रख्यात IVF डॉक्टर से करोड़ों रुपये की ठगी की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदयपुर पुलिस ने सात दिन पहले ही विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी और अन्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। सभी को 8 दिसंबर तक उदयपुर पुलिस के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए थे और विदेश यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। गिरफ्तारी मुंबई में उनकी भाभी के घर से की गई। पुलिस अब उन्हें उदयपुर लाने के लिए बांद्रा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लिया है।
क्या है मामला
उदयपुर के भूपालपुरा थाने में विक्रम भट्ट, श्वेतांबरी भट्ट और छह अन्य पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। शिकायत इंदिरा IVF हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया की ओर से दी गई थी। डॉ. मुर्डिया का आरोप है कि उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक फिल्म बनवाने के लिए मदद मांगी थी। दिनेश कटारिया के माध्यम से 25 अप्रैल 2024 को उनकी मुलाकात मुंबई में विक्रम भट्ट से हुई। मीटिंग में भट्ट ने फिल्म प्रोजेक्ट का पूरा जिम्मा लेने और भुगतान उसी हिसाब से करने की बात कही।
शिकायत के अनुसार, भट्ट ने अपनी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की फर्म VSBLLP के नाम से रकम मंगवाई और अपनी बेटी को भी प्रोजेक्ट में शामिल बताया। आरोप यह भी है कि भट्ट और उनकी टीम ने डॉक्टर को 200 करोड़ रुपये की कमाई का लालच देकर 30 करोड़ रुपये हासिल किए।
फिल्म से जुड़ा संबंध
खास बात यह है कि इसी साल विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ रिलीज हुई थी, जिसमें अनुपम खेर, इश्वाक सिंह, अदा शर्मा और ईशा देओल मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से प्रेरित बताई जाती है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
About Author
You may also like
-
सिन्धी सांस्कृतिक दिवस ते सजीलु ‘सिन्धी संगीत जी महफ़िल’
-
दामाद ने सास और 5 साल के मासूम की ली जान, कड़े लूटने का बहाना, लेकिन असल में था ‘दर्द और नफ़रत’ का खौफनाक खेल
-
इंडोनेशिया में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही, अब तक 900 से ज़्यादा लोगों की मौत
-
इंडिगो संकट के बीच सरकार ने घरेलू उड़ानों के किराए तय किए, अब तय सीमा से ज़्यादा नहीं वसूले जाएंगे टिकट के दाम
-
अमेरिकी मीडिया की नज़र में मोदी–पुतिन मुलाकात : एक संयुक्त समाचार रिपोर्ट