
उदयपुर।
महिला समाज सोसाइटी ने “मैत्री भाव जगत में मेरा” थीम के साथ सावन उत्सव को उमंग और सौहार्द से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रकांता मेहता, शारदा तलेसरा और मीनू कुम्भट की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुई।
माया कुम्भट ने पारंपरिक गीत “सावणो सुरगो सरसावणो…” से सभी अतिथियों का स्वागत किया, जिससे पूरे माहौल में सांस्कृतिक रस घुल गया।
सावन की रिमझिम फुहारों में गीतों और नृत्य की मिठास घुलती रही — “सावन आया झूम के…” जैसे गीतों पर महिलाओं ने थिरकते हुए मौसम की मस्ती को जीवंत कर दिया।
मुख्य आकर्षण रहे:
- मेहंदी रचाना: महिलाओं ने एक-दूसरे को मेहंदी लगाकर आपसी अपनत्व को सुदृढ़ किया।
- सांस्कृतिक क्विज़: शारदा तलेसरा ने सावन से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देकर ‘सावन क्वीन’ का ताज जीता।
- ‘सावन बहार’ खिताब: साधना नागर को प्रदान किया गया।
- स्वादिष्ट व्यंजन: पारंपरिक पकवानों का सभी ने जमकर स्वाद लिया।
इस आयोजन में मीनू कुम्भट, स्वाति भार्गव, नीना मेहता, झंकार मोगरा, उषा अग्रवाल, सुषमा गोयल, शकुंतला घोष, निर्मला सहलोत, मीनाक्षी लोढ़ा, सुंदरी और सुशीला मेहता सहित अनेक महिलाओं ने सहभागिता की।
सावन के इस मैत्री मिलन ने रिमझिम बारिश में भीगते रिश्तों को और भी गहराया।
About Author
You may also like
-
एक्यूप्रेशर से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश : मीरा कन्या महाविद्यालय में डॉ. अल्पना बोहरा का लाइव डेमो, छात्राएं हुईं लाभान्वित
-
CA देवेंद्र कुमार सोमानी को ICAI की दो अहम कमेटियों में जिम्मेदारी
-
शिल्पग्राम उत्सव 2025 का रूहानी आग़ाज़ : राज्यपाल बोले — लोक है तो आलोक है, लोक कला ही जीवन की असली रोशनी
-
नारायण सेवा संस्थान का विशाल निःशुल्क अन्नदान एवं वस्त्र वितरण शिविर, 5000 से अधिक जरूरतमंदों को मिली राहत
-
अतिक्रमण के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई : ब्रह्मपोल बाहर दरगाह के सामने 2 बीघा 8 बिस्वा बेशकीमती भूखंड कराया कब्जा मुक्त, यहां बनेगी पार्किंग