
उदयपुर।
महिला समाज सोसाइटी ने “मैत्री भाव जगत में मेरा” थीम के साथ सावन उत्सव को उमंग और सौहार्द से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रकांता मेहता, शारदा तलेसरा और मीनू कुम्भट की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुई।
माया कुम्भट ने पारंपरिक गीत “सावणो सुरगो सरसावणो…” से सभी अतिथियों का स्वागत किया, जिससे पूरे माहौल में सांस्कृतिक रस घुल गया।
सावन की रिमझिम फुहारों में गीतों और नृत्य की मिठास घुलती रही — “सावन आया झूम के…” जैसे गीतों पर महिलाओं ने थिरकते हुए मौसम की मस्ती को जीवंत कर दिया।
मुख्य आकर्षण रहे:
- मेहंदी रचाना: महिलाओं ने एक-दूसरे को मेहंदी लगाकर आपसी अपनत्व को सुदृढ़ किया।
- सांस्कृतिक क्विज़: शारदा तलेसरा ने सावन से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देकर ‘सावन क्वीन’ का ताज जीता।
- ‘सावन बहार’ खिताब: साधना नागर को प्रदान किया गया।
- स्वादिष्ट व्यंजन: पारंपरिक पकवानों का सभी ने जमकर स्वाद लिया।
इस आयोजन में मीनू कुम्भट, स्वाति भार्गव, नीना मेहता, झंकार मोगरा, उषा अग्रवाल, सुषमा गोयल, शकुंतला घोष, निर्मला सहलोत, मीनाक्षी लोढ़ा, सुंदरी और सुशीला मेहता सहित अनेक महिलाओं ने सहभागिता की।
सावन के इस मैत्री मिलन ने रिमझिम बारिश में भीगते रिश्तों को और भी गहराया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर की खबरें यहां पढ़िए…सेवा के संकल्प को साकार करेंगे शहरी सेवा शिविर : बकाया लीज पर ब्याज में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट
-
गुजरात और मेवाड़ी संस्कृति के संगम से उठी आनंद की हिलोरें, वाइब्रेंट गुजरात कल्चरल प्रोग्राम में उमड़े उदयपुराइटस्
-
उदयपुर डेयरी ने दुग्ध क्रय दरों में अप्रत्याशित वृद्धि 16 सितम्बर से ₹850 प्रति किलो फैट, दुग्ध उत्पादकों को बड़ी राहत
-
भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति का गौरवशाली इतिहास, नई पीढ़ी को उससे जोड़ने जरूरत – डिप्टी सीएम दिया कुमारी
-
हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क मार्ग का लोकार्पण : कटारिया बोले-शहर सुंदर से भी सुंदर बने इसके लिए मिलकर करें प्रयास