कोषालय उदयपुर शहर में कृष्णकान्त व्यास के सेवानिवृत्ति समारोह  : स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई शुभकामनाएं, पत्नी अनीता व्यास को भी किया गया सम्मानित

उदयपुर। कोषालय कार्यालय, उदयपुर शहर द्वारा अतिरिक्त कोषाधिकारी कृष्णकान्त व्यास के सेवानिवृत्ति उपलक्ष्य में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सहकर्मियों ने भाग लिया और उन्हें भावभीनी विदाई दी।

कार्यक्रम में कोषाधिकारी (शहर) पार्थ शर्मा, कोषाधिकारी (ग्रामीण) महेन्द्र सिंह सीमार, अतिरिक्त कोषाधिकारी शुभम माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने व्यास के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके समर्पण और अनुशासन की प्रशंसा की।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी अनीता व्यास, जो शिक्षा विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुकी हैं, को भी सम्मानित किया गया। विभाग की ओर से दोनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

कृष्णकान्त व्यास को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार जताया गया। सभी ने आशा व्यक्त की कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन का लाभ समाज और विभाग को भविष्य में भी मिलता रहेगा।

About Author

Leave a Reply