
हरयालो राजस्थान अभियान के तहत किया पौधारोपण, योजनाओं के लाभार्थियों से भी किया संवाद
उदयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को उदयपुर जिले के जनजाति बहुल कोटड़ा क्षेत्र में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय बालक-बालिकाओं से संवाद करते हुए कहा, “चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन क्यों न हों, स्कूल जाना कभी बंद मत करना। शिक्षा ही परिवार और समाज के उत्थान का मार्ग है।”
राज्यपाल ने बताया कि कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने किसी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर आमजन से संवाद कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने का निर्णय लिया। कोटड़ा जैसे सुदूर क्षेत्र को इसी उद्देश्य से चुना गया।
शिक्षा ही टीएसपी क्षेत्र में विकास की कुंजी
राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय बहुल 9 जिलों में सरकार की विभिन्न योजनाएं चल रही हैं, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने कहा कि यहां कृषि की सीमाएं हैं, इसलिए आज की जरूरत रोजगारपरक शिक्षा है।
उन्होंने आयुष्मान योजना, जन धन योजना, खाद्य सुरक्षा, सोलर सब्सिडी, और विभिन्न सामाजिक योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे जनजातीय समुदाय को वास्तविक लाभ मिला है। लेकिन जो लोग अब भी इन योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें जोड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है।
झालावाड़ दुर्घटना पर संवेदना
राज्यपाल ने झालावाड़ स्कूल भवन दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल भवनों की निगरानी ग्राम पंचायत, ग्रामीणों और शिक्षकों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
नशे से दूर रहें, बच्चों में रखें तीन साल का अंतर
राज्यपाल ने जनजातीय क्षेत्रों में कुपोषण और नशा जैसी समस्याओं पर चिंता जताते हुए आंगनबाड़ी सेवाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में तीन साल का अंतर रखें, ताकि पोषण बेहतर मिल सके।
विरासत को जानना और संरक्षित करना जरूरी – खराड़ी
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में अब काफी विकास हुआ है। कभी जहां अंधेरा होता था, अब वहां सौभाग्य योजना से रोशनी पहुंची है। उन्होंने वन क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता जताई।
राजीविका स्टॉल और चिकित्सा शिविर का अवलोकन
राज्यपाल ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए अन्य महिलाओं को भी इससे जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अवलोकन भी किया।
“शादी में जल्दी नहीं करें”, राज्यपाल की छात्रा को सलाह
राज्यपाल ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि जब तक पढ़ाई पूरी न हो, खासकर प्रशासनिक परीक्षा जैसी लक्ष्यों तक नहीं पहुंचते, तब तक शादी की जल्दी नहीं करें।
हरयालो राजस्थान के तहत किया पौधारोपण
एकलव्य मॉडल स्कूल परिसर में हरयालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य को हरा-भरा बनाने के इस अभियान में सभी को भाग लेना चाहिए – केवल पौधे लगाना ही नहीं, उनकी देखभाल भी जरूरी है।
— समाप्त
About Author
You may also like
-
हिंदुस्तान जिंक : बेटियों के कदम अब रुकेंगे नहीं: जावर में देश की पहली टेक्नोलॉजी आधारित गर्ल्स फुटबॉल अकादमी का शुभारंभ
-
राजस्थान पुलिस की साइबर स्लेवरी पर बड़ी चेतावनी : विदेश में नौकरी के नाम पर बन सकते हैं साइबर गुलाम
-
विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में हुआ आयोजन, बच्चों की सुरक्षा विषयक पोस्टर का विमोचन
-
महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों द्वारा दिया गया 11 लाख करोड़ रु. से ज्यादा का ऋण-शिवराज सिंह
-
रामगढ़ विषधारी की दहाड़–एक जंगल की कहानी…