मावली जं.-खामली घाट मीटर गेज रेलखण्ड का आमान परिवर्तन कार्य की वजह से 27 अप्रैल से रेलसेवाओं का संचालन  बन्द

उदयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा मावली जं.-खामली घाट मीटर गेज रेलखण्ड के आमान परिवर्तन (ब्रॉडगेज में परिवर्तन) कार्य के कारण दिनांक 27.04.2024 से बन्द किया जा रहा है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार मावली जं.-खामली घाट मीटर गेज रेलखण्ड को मीटर गेज से ब्रॉडगेज में परिवर्तन कार्य के कारण इस रेलखण्ड पर संचालित रेलसेवाएं दिनांक 27.04.2024 से आगामी आदेशों तक बन्द रहेगी।

About Author

Leave a Reply