
उदयपुर। चैंबर ऑफ कॉमर्स, उदयपुर डिवीजन द्वारा शुक्रवार सांयकाल सूरजपोल चौराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में उपस्थित समस्त व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मोमबत्तियाँ जलाकर मृत आत्माओं को नमन किया और 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम के दौरान चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह बडाला एवं महामंत्री श्री राजमल जैन ने बताया कि यह श्रद्धांजलि सभा अध्यक्ष श्री पारस सिंघवी के नेतृत्व में आयोजित की गई। अध्यक्ष श्री सिंघवी ने कहा कि इस हृदयविदारक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को अंतिम विदाई देने और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करने हेतु यह आयोजन किया गया।

प्रचार प्रसार मंत्री श्री राकेश जैन ने बताया कि इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स, उदयपुर डिवीजन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य सलाहकार श्री गणेश डागलिया, परम संरक्षक श्री शब्बीर के. मुस्तफा, संरक्षक श्री अम्बालाल बोहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश चावत, उपाध्यक्षगण श्री सुखलाल साहू एवं श्री यशवंत ऑचलिया, मंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार बाबेल, श्री अजय पोरवाल, श्री आलोक पगारिया, संगठन मंत्री श्री इंद्र सिंह मेहता, प्रचार प्रसार मंत्री श्री राकेश जैन, तथा कार्यकारिणी सदस्यगण श्री शंभू जैन, बृजलाल सोनी, सूर्यप्रकाश खमेसरा, हरीश चावला, अशोक शाह, जयेश चम्पावत, गजेन्द्र जैन, कैलाश सोनी, अक्षय जैन, देवनारायण घायभाई, जगदीश मेनारिया, प्रकाश कुमावत, शिवशंकर साहू, मनोज जैन, अशोक काबरा सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि हर संकट की घड़ी में समाज के साथ खड़े रहेंगे और मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देंगे।
About Author
You may also like
- 
                King Charles strips his brother Andrew of ‘prince’ title and evicts him from royal mansion
- 
                Billie Eilish urges billionaires to “give away their money” — makes remark while Mark Zuckerberg watches.
- 
                SS Rajamouli’s Baahubali: The Epic Poised to Rewrite Box Office History
- 
                Jemimah Rodrigues’ Magical 134: The Innings That Shook the Women’s Cricket World and Redefined India’s Rise on the Global Stage
- 
                सूरत के इंडस्ट्रियलिस्ट आशीष गुजराती पर उदयपुर हाईवे पर हमला और लूट : परिवार के सामने छीनी हीरे की अंगूठी
 
							