: काॅनकाॅर अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन
उदयपुर। “काॅनकाॅर द्वारा उदयपुर के निर्यातकों की सुविधा हेतु इन्लैण्ड कन्टेनर डिपो की स्थापना का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जायेगा। इसके साथ ही कस्टम क्लीयरेन्स की सुविधा भी शुरु की जायेगी।“
उपरोक्त जानकारी श्री संजय स्वरुप ने यूसीसीआई में दी।
उदयपुर चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन में कन्टेनर काॅर्पोरेशन आॅफ इण्डिया (काॅनकाॅर) के उच्चाधिकारियों के साथ एक परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
काॅनकाॅर के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक श्री संजय स्वरुप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। बैठक में काॅनकाॅर के वरिष्ठ अधिकारी श्री परेश जी, श्री शरद वर्मा, श्री श्रवण कुमार, श्री वीरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
बैठक में काॅनकाॅर के माध्यम से उदयपुर सम्भाग के निर्यातकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाये जाने के उपायों पर चर्चा की गई।
श्री संजय स्वरुप ने सुझाव दिया कि शिपिंग लाईन के अधिकारियों को आमंत्रित कर निर्यातकों की समस्याओं के निराकरण हेतु एक बैठक का आयोजन रखें। काॅनकाॅर के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने काॅनकाॅर द्वारा मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं का विवरण देते हुए ग्रीन लाॅजिस्टिक्स, सस्टेनेब्लिटी, ग्रीन एनर्जी आदि के बारे में जानकारी दी।
वरिष्ठ उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी ने काॅनकाॅर के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि उदयपुर के निर्यातकों की समस्याओं के निराकरण के लिये यूसीसीआई प्रतिबद्ध है।
पूर्वाध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने काॅनकाॅर के साथ विगत बैठक के दौरान लिये गये निर्णयों पर चर्चा की।
उपाध्यक्ष श्री दिलीप तलेसरा ने निर्यातकों को पेश आ रही चुनौतियों का विवरण दिया।
श्री कपिल सुराणा ने शिपिंग लाईन से सम्बन्धित समस्याएं प्रस्तुत की।
श्री पवन तलेसरा ने काॅनकाॅर के माध्यम से निर्यातकों को कन्टेनर मुहैया करवाये जाने पर चर्चा की।
श्री शरद वर्मा ने बताया कि उदयपुर के निर्यातकों की सुविधा हेतु कस्टम क्लीयरेंस एवं वेयर हाउस की सुविधा शुरु करने हेतु आवश्यक भूमि प्राप्त करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
बैठक में तलेसरा एक्सपोर्ट, नाकोडा मार्बल, मेरीडियन नेचुरल स्टोन, मेवाड पाॅलीटेक्स, शाह पाॅलीमर्स आदि निर्यातकों के अलावा मार्बल प्रोसेसर्स समिति एवं निर्यात सलाहकार उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप