
कोटा। कोटा के अंतपुरा में चिश्तिया ए हिन्द सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इज्तेमाई शादी सम्मेलन में छह जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की सरपरस्ती मुफ्ती शमीम अशरफ रजवी ने की, जिन्होंने पैगंबर ए इस्लाम की सुन्नत के मुताबिक निकाह करवाया। निकाह की रस्मों में कुंदनपुर, बूंदी, झालावाड़ समेत कई इलाकों के दूल्हा-दुल्हन शामिल हुए।
मुफ्ती शमीम अशरफ रजवी ने इस मौके पर निकाह का खुतबा पढ़ा और खिताब करते हुए समाज में पनप रही बुराइयों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हमें आज के दौर में समाज की इन बुराइयों को खत्म कर नेक अमल की तरफ बढ़ने की जरूरत है। शादी के दौरान डीजे बजाने, गाने-नाचने, और अन्य खुराफात से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर कई प्रमुख लोग मौजूद थे, जिनमें यूसुफ आजाद, मुन्ना भाई, रियाजुद्दीन अख़्तर, मुगीसुद्दीन, मौलाना मुतिउर्रहमान, और मौलाना मुस्लिहुद्दीन शामिल थे। इन सभी ने इस सम्मेलन के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
About Author
You may also like
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां
-
सीटीएई के छात्रों ने प्रस्तुत किए अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स, तकनीकी कौशल का दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
-
नगर निगम उदयपुर के कर्मी जुम्मा खान ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक किया अपने नाम
-
सक्का बिरादरी उदयपुर में नई कमेटी का इंतेख़ाब, समाज की तरक़्क़ी के लिए तजवीज़ें पेश
-
संघर्ष से सशक्तिकरण तक : किचन क्वीन में बेटियों की चमकती प्रतिभा