उदयपुर । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित “भरतनाट्यम” कार्यशाला का गुरूवार को शिल्पग्राम में शुभारम्भ हुआ। विशेषज्ञ श्रीमती पूजा नाथावत के निर्देशन में शहर के जिज्ञासु भरतनाट्यम की विधा को सीख रहे हैं l आज सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चली इस कार्यशाला में भरतनाट्यम शैली के नमस्कारम , दुर्गा स्तुति, सम्म्युथा हस्त श्लोका और असम्म्युथा हस्त श्लोका का प्रशिक्षण दिया और तट अडवू, परवल अडवू एवं देवता हस्त की जानकारी दी गई । इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ। केंद्र की ओर से प्रतिभागियों का स्वागत किया । प्रभारी हेमंत मेहता ने केंद्र के इस नवाचार का परिचय दिया। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह गहलोत, चन्द्रशेखर सुखवाल, सुनिल निमावत, पूजा सैनी, सुनिल टांक, विवेक पारेख, प्रभुलाल, नारायणलाल आदि उपस्थित थे। मंच संचालन दुर्गेश चंदवानी ने किया ।
About Author
You may also like
-
धर्म-संस्कृति का संगम : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया विशाल भजन संध्या के पोस्टर का लोकार्पण
-
उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन को-ऑप बैंक की मालदास स्ट्रीट शाखा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
-
घाटे वाले बाबा के 138वें उर्स पर मुस्लिम महासंघ ने पेश की चादर, अमन-चैन की दुआएं मांगी
-
“जहाँ याद एक सेवा बन गई : प्रो. विजय श्रीमाली की पुण्यतिथि पर रक्त और रोटी का संकल्प”
-
जांबाज, निष्ठावान, सेवा और समर्पण की मिसाल थे दलपत सुराणा – पंचतत्त्व में विलीन हुए वरिष्ठ भाजपा नेता