महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए.
– मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है.
–
– 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा.
– 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा.
– खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.
About Author
You may also like
-
वेदांता की 3डी रणनीति : भारत के आर्थिक नेतृत्व की दिशा में एक नया युग
-
गुरु पूर्णिमा पर विधायक ताराचंद जैन के साथ वृक्षारोपण : “एक पेड़ माँ के नाम”
-
संस्कारों की खुशबू से महकेगा फतहसागर किनारा – सास शिरोमणि सम्मान की सांझ में दिखेगा रिश्तों का उजास
-
व्हाइट कॉलर क्राइम : भरोसे की बिसात पर बिछा करोड़ों का जाल, पिता-बेटी से 6.70 करोड़ की धोखाधड़ी, 8 नामजद
-
हिंदुस्तान ज़िंक का एक दशक, लाखों ज़िंदगियों में बदलाव : CSR से सामाजिक परिवर्तन तक