
उदयपुर। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सेवा से सीखें पहल के तहत नेहरू युवा केन्द्र, उदयपुर द्वारा सोमवार को चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन उपस्थित रहे। डॉ सुमन ने सभी सेवा से सीखे वॉलंटियर्स को अस्पताल और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने वॉलंटियर्स को बताया कि वे किस प्रकार अस्पताल में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं, जिसमें हेल्थ कार्ड बनवाने, ओपीडी प्रबंधन और अन्य प्रशासनिक कार्यों में सहायता शामिल है।

डॉ. आर.एल. सुमन ने युवाओं को इस बात पर भी प्रेरित किया कि लर्निंग वाय डुईंग का सिद्धांत यह है कि जब हम किसी गतिविधि को स्वयं करते हैं, तो उससे हमें अधिक सीखने को मिलता है। इस अवसर पर सभी एनएसएस वॉलंटियर्स ने कार्यक्रम के महत्व पर चर्चा की। जिला युवा अधिकारी, शुभम पूर्बिया ने डॉ. आर.एल. सुमन का स्वागत किया और उपस्थित लोगों को माय भारत पोर्टल और इस इंटर्नशिप कार्यक्रम की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही अस्पताल का दौरा भी करवाया गया, जिसमें जगदीश अहीर ने आयुष्मान भारत योजना और इमरजेंसी विभाग के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
About Author
You may also like
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान