
उदयपुर। देहलीगेट के अन्दर वाक़े मोहल्ला धोलीबावड़ी की हुसैनी मस्जिद की इन्तेज़ामिया कमेटी के आम चुनाव 2024-27 का पुरअम्न और मुनज्जम इनइक़ाद हुआ। इन चुनावों में मोहल्ले के अवाम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और कमेटी के नए ओहदेदारों का इन्तेख़ाब किया गया, जो अगले तीन साल तक अपने फराइज़ अंजाम देंगे।
चुनाव में सदर के ओहदे के लिए रिजवान ख़ान को मुंतख़ब किया गया, जिनका मोहल्ले में बेहतरीन शख्सियत और समाजी ख़िदमात के लिए एक मर्तबा मुकाम है। सेक्रेट्री की ज़िम्मेदारी सरफ़राज़ ख़ान को सौंपी गई, जो अपनी तंजीमी सलाहियतों के लिए मशहूर हैं। वहीं, केशियर का ओहदा शाहरुख़ ख़ान को दिया गया, जिन पर मोहल्ले के माली उमूर की निगरानी का ऐतमाद किया गया है।
चुनाव इंचार्ज शेख मुश्ताक़ हुसैन चंचल, साबिक़ तहक़ीक़ी अफ़सर (एस.आई.ई.आर.टी.), ने इस मौके पर कहा कि ये चुनाव एक इत्तेहादी फिज़ा में मुकम्मल हुए और नए ओहदेदारों से उम्मीदे हैं कि वो मोहल्ले की भलाई और मस्जिद के तआमुलात को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे।
चुनाव के बाद मुंतख़ब ओहदेदारों ने अवाम का शुक्रिया अदा किया और यकीन दिलाया कि वो इंतेजामात में पारदर्शिता और मोहल्ले की तरक़्क़ी के लिए पूरी तरह से कोशां रहेंगे।
About Author
You may also like
-
दीपावली मेले में रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे की नजर से देखिए खास पेशकश
-
उदयपुर में वंदे भारत सद्भावना यात्रा के तहत लियाकत खान वारसी से मिली स्टूडेंटस और स्टाफ
-
लेखा शिक्षा और अनुसंधान : राष्ट्र निर्माण के दो स्तंभ – राज्यपाल बागडे
-
Back to the Rubble: Palestinians Return to the Ruins of Gaza City
-
आवाज़ जो रूह बन गई : नुसरत फ़तह अली ख़ान की कहानी