-अंजुमन तालीमुल इस्लाम की कारकुनान की बैठक मुनअकिद
उदयपुर। अंजुमन तालीमुल इस्लाम की कारकुनान की एक अहम बैठक इतवार सुबह 10 बजे सदर मुजीब सिद्दीकी की सदारत में अंजुमन हॉल में मुनअकिद हुई, जिसमें कई अहम फैसले किए गए।
अंजुमन के सदर मुजीब सिद्दीकी और सेकरेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि हाल ही में देवराज के साथ पेश आई वारदात-ए-चाकूबाज़ी और उसकी मौत के बाद पैदा हुए तनाज़े के बाद मसाजिद और दुकानों पर संगबारी, तोड़फोड़ और आगज़नी के वाक़िआत में मुलव्विस अफराद की गिरफ़्तारी और मुआवज़े का मुतालबा किया गया। साथ ही शोएब के साथ होने वाली वारदात के बाद मुस्लिम अफराद पर किए गए मुकदमात के खात्मे की मांग को लेकर मंगलवार को उदयपुर कलेक्ट्री के बाहर शहर भर की मसाजिद कमेटियों के सदर, सेकरेट्री, अंजुमन काबीना और जनरल हाउस के अराकीन एहतिजाज के लिए जमा होंगे।
इसी के साथ बैठक में, शहर मुफ़्ती अहमद हुसैन के इस्ते’फे को अंजुमन की काबीना ने मंज़ूर किया और अंजुमन तालीमुल इस्लाम कमेटी के पाँच साला मुद्दत के खात्मे के बाद नए इंतिख़ाबात की तारीख़ का ऐलान जल्द किया जाएगा। इसके अलावा, अंजुमन के इस दौर-ए-कार की आख़िरी जनरल हाउस मीटिंग भी मुनअकिद होगी, जिसमें अंजुमन के क़वानीन में ज़रूरी तरमीमात कराई जाएंगी।
इस मौके पर सदर मुजीब सिद्दीकी, सेकरेट्री आबिद खान पठान, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, जॉइन्ट सेकरेट्री उमर फारूक, एडवोकेट नवेदुज्जमा, नज़र मोहम्मद, अयूब डायर और गुलाम दस्तगीर मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध