
उदयपुर। मानव सेवा समिति द्वारा संचालित निशुल्क भोजनालय में आज गुरु पुष्कर मुनि संयम शताब्दी शिखर समारोह एवं गुरुणी पुष्पवती जी जन्म शताब्दी समारोह के पांच दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रथम दिन अन्नदान महोत्सव के तहत महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर स्थित मानव सेवा समिति भोजन शाला में 250 तामीरदारों को निशुल्क भोजन कराया गया।
समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि आज आयोजित इस निशुल्क भोजन व्यवस्था मे उदयपुर नगर निगम की पूर्व सभापति ऐवं कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रजनी डांगी ने पांचो दिनों के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी व शहर मे सभी जगह मनाये जा रहे अन्नदान महोत्सव के लिये साधुवाद देते हुए सेवा के प्रकल्प को जीवन पर्यन्त निभाने की शुभकामनाएं प्रेषित की।

महाराणा भूपाल चिकित्सालय स्थित मानव सेवा समिति भोजनालय मे अन्नदान की सेवा जैनाचार्य देवेंद्र महिला मंडल ऐवं महासती सोहन कुंवर महिला मंडल की महिलाओं द्वारा की गई। जिनमे अध्यक्ष रेखा चोरडिया,सुमित्रा सिंघवी , मंत्री रंजना छाजेड़, नीता छाजेड़ , कोषाध्यक्ष मंजु मेहता, हेमा सिघंवी , भूरी बाई सिंधवी, मानव सेवा समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद्र वर्डिया,सचिव शिवरतन तिवारी, कुंदन भटेवरा, विमल शर्मा, युसूफ खान, इंदिरा चोरडिया, भारतीय करनपुरिया, सोनिका चोरडिया, पुष्पा मोदी, ललिता बापना, अनामिका सेठिया, प्रमिला कोठारी, किरण पोरवाल, सुमित्रा सिंघवी , सीमा सिंघवी , मीनू छाजेड़ , प्रमीला जोठा, विमला लोढ़ा की प्रमुख भूमिका रही ।
श्रीमती रजनी डांगी का स्वागत मानव सेवा समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद्र वर्डिया ने किया। सचिव शिवरतन तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान जिंक ने बढ़ाया स्मार्ट माइनिंग का दायरा : आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस से दक्षता और ऊर्जा प्रदर्शन में ऐतिहासिक सुधार
-
भारत विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में : जेमिमा रॉड्रिग्ज की शतकीय चमक से भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया
-
धुंध में लिपटा उदयपुर : फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत की नजर से मौसम का जादू
-
Shares of Indian Oil, HPCL, and BPCL gain up to 6% as crude prices continue to fall
-
सेवा की विरासत या प्रचार का मंच? किरण माहेश्वरी को यूं नहीं याद किया जाता