उदयपुर। टैक्सी ड्रइावर व ऑटो चालकों के लिए अब यूनिफार्म तय की जाएगी। साथ ही नेमप्लेट लगाना भी अनिवार्य किया जाएगा। सिटी के इन चालकों का पूरा डेटाबेस तैयार होगा। सिटी एमएलए ताराचंद जैन ने एसपी योगेश गोयल को पत्र लिखने के बाद वार्ता कर इस पर सहमि प्रदान की है।
बातचीत में बताया कि विश्व प्रसिद्ध उदयपुर में पूरे साल देश-विदेश से पर्यटकों की आवाजाही रहती है। ऐसे में कई बार पर्यटकों व आमजन के साथ घटनाएं होती रहती है। यही नहीं कई बार टैक्सी चालक व ऑटो चालक भी इन घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। पर्यटकों, आमजन व ड्राइवरों की सुरक्षा व साफ छवि के लिए यह निर्णय किया गया है।
इसके तहत निम्न कार्य किए जाएंगे
- टैक्सी, ऑटो, तीन पहिया चालको की पहचान के लिए उनका निर्धारित ड्रेस एवं नेम प्लेट पहनने हेतु पाबंद करावें।
- टैक्सी, ऑटो, तीन पहिया के मालिक का नाम।
- टैक्सी, ऑटो, तीन पहिया चालक का नाम।
- चालक का पूर्ण पता।
- चालक के मोबाईल नंबर।
- टैक्सी, ऑटो, तीन पहिया वाहन नंबर।
- टैक्सी, ऑटो, तीन पहिया वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर।
- पुलिस हेल्प लाइन नंबर।
- पर्यटक हेल्प लाइन नंबर।
- वाहन से संबंधित आवश्यक विवरण।
इससे आपराधिक गतिविधियों में भी कमी आएगी एवं पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी।
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप