उदयपुर। ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के भाव से नारायण सेवा संस्थान ने सरहदों के पार केन्या में पांच शिविरों का आयोजन किया। जिसमें दुर्घटना से शारीरिक असक्षम हुए 1363 दिव्यांगों को मदद पहुंचाई।
विदेश विभाग प्रभारी रविश कावड़िया ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त भैया जी की प्रेरणा से केन्या के दिव्यांगों को लाभ पहुंचाने का निर्णय हुआ। जिसके अंतर्गत नैरोबी में 127 दिव्यांगों, किस्सी के 85, मेरु में 133 और मोम्बासा के 257 दुर्घटनाग्रस्त बन्धु-बहिनों को मॉड्यूलर कृत्रिम अंग लगाए गए। वहीं इन शिविर के दौरान करीब 800 लोगों का मेजरमेंट भी लिया गया। जिन्हें आने वाले दिनों में कृत्रिम अंग पहनाए जायेंगे।
किसुमू शिविर में केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. इड़ा ओडिंगा की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन में लॉर्ड महावीर स्वामी फॉलोवर्स,प्राइड एंटरप्राइजेज लिमिटेड नेमचंद कछरा एवं स्व. जवेरचंद रामजी गुडका परिवार, वीसा ओसवाल कम्युनिटी, हिन्दू समाज मेरु और मोम्बासा सीमेंट का सहयोग रहा। शिविर में संस्थान की 15 सदस्यीय तकनीकी एवं डॉक्टर्स टीम ने सेवाएं दी। समस्त शिविरों के कॉर्डिनेटर केन्या चेप्टर नारायण सेवा के अध्यक्ष सूर्यकान्त चल्ला थे।
उल्लेखनीय है कि संस्थान विगत 3 वर्षों से केन्या में कैंप आयोजित करता आ रहा है। अब तक 12 कैंप में 1500 से अधिक दिव्यांगों को लाभान्वित कर चुका है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा : जमीन घोटाले में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश
-
सेंट मेरीज की मनसाची कौर बग्गा ने तैराकी में रचा इतिहास, जीते 5 स्वर्ण पदक
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की गोराधन सिंह सोलंकी ने मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता, राष्ट्रीय स्तर के लिए भी चयनित
-
उदयपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी—कटारिया गुट ने खुद दूरी बनाई या नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की?
-
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 : क्या आपको मालूम है 2025 का World Press Photo of the Year कौनसा है?