ये तस्वीरें शिक्षक, पर्यावरण हितैषी महेश शर्मा ने अपने कैमरे में कैद की है
राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान : सुरजपोल~~~~~
एक तारीख, ढाई घंटे, एक साथ
इंटेक, प्रदूषण नियंत्रण मंडल,स्मार्ट सिटी, निगम एक साथ’
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
उदयपुर। राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत इंटेक, उदयपुर स्कंध की ओर से राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के साथ मिल कर शहर के ऐतिहासिक दरवाजे : सूरजपोल पोल परिसर में स्थित गार्डन को ढाई घंटे में निखार दिया। हालांकि कार्यक्रम एक घंटे का ही निर्देशित था किंतु हालही में स्मार्ट सिटी द्वारा 78 लाख रुपए खर्च कर निखारे गए सूरज पोल पर कचरे तथा दर्जनों शराब की बोतले हटाना जरूरी था।
आस पास के लोगों ने बताया की यह ऐतिहासिक धरोहर नशेड़ियों का अड्डा बन गया है
उक्त आयोजन में सफाई अभियान संयोजक प्रो. महेश शर्मा, सतीश श्रीमाली , प्रो.विनोद अग्रवाल, संजीव भारद्वाज, सह संयोजक गौरव सिंघवी तथा इंटेक संयोजक प्रो. ललित पांडेय तथा नगर परिषद् पार्षद जयश्री असनानी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद् , राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल व स्मार्ट सिटी का सहयोग रहा । क्षितिज, उदित और आकाश सोनी के सक्रिय सहयोग से लगभग ढाई घंटे से अधिक समय तक सफाई अभियान संचालित कर सूरज पोल परिसर सहित गार्डन से भारी मात्रा में जमा कचरा हटाया गया। कचरे का अप्रत्याशित रूप से जमा ढेर देख कर सफाई दल अचंभित था कि नगर के मध्य में एक प्रमुख चौराहे पर गंदगी का साम्राज्य इस प्रकार से भी जमा हो सकता है।
जिस शहर ने दुनियां को आज से पॉच हजार वर्ष पूर्व पहली नगरीय सभ्यता प्रदान की जिसकी दूषित जलनिकासी की तकनीकी उच्चता आज भी विस्मृत करती है| वहां घरों के सेप्टिक टैंक से निकला मलजल झीलों तथा नदी से शहर के लोगों की रसोई घर में पहुंचता है हमारी सभ्यता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे