ये तस्वीरें शिक्षक, पर्यावरण हितैषी महेश शर्मा ने अपने कैमरे में कैद की है









राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान : सुरजपोल~~~~~
एक तारीख, ढाई घंटे, एक साथ
इंटेक, प्रदूषण नियंत्रण मंडल,स्मार्ट सिटी, निगम एक साथ’
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
उदयपुर। राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत इंटेक, उदयपुर स्कंध की ओर से राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के साथ मिल कर शहर के ऐतिहासिक दरवाजे : सूरजपोल पोल परिसर में स्थित गार्डन को ढाई घंटे में निखार दिया। हालांकि कार्यक्रम एक घंटे का ही निर्देशित था किंतु हालही में स्मार्ट सिटी द्वारा 78 लाख रुपए खर्च कर निखारे गए सूरज पोल पर कचरे तथा दर्जनों शराब की बोतले हटाना जरूरी था।
आस पास के लोगों ने बताया की यह ऐतिहासिक धरोहर नशेड़ियों का अड्डा बन गया है
उक्त आयोजन में सफाई अभियान संयोजक प्रो. महेश शर्मा, सतीश श्रीमाली , प्रो.विनोद अग्रवाल, संजीव भारद्वाज, सह संयोजक गौरव सिंघवी तथा इंटेक संयोजक प्रो. ललित पांडेय तथा नगर परिषद् पार्षद जयश्री असनानी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद् , राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल व स्मार्ट सिटी का सहयोग रहा । क्षितिज, उदित और आकाश सोनी के सक्रिय सहयोग से लगभग ढाई घंटे से अधिक समय तक सफाई अभियान संचालित कर सूरज पोल परिसर सहित गार्डन से भारी मात्रा में जमा कचरा हटाया गया। कचरे का अप्रत्याशित रूप से जमा ढेर देख कर सफाई दल अचंभित था कि नगर के मध्य में एक प्रमुख चौराहे पर गंदगी का साम्राज्य इस प्रकार से भी जमा हो सकता है।
जिस शहर ने दुनियां को आज से पॉच हजार वर्ष पूर्व पहली नगरीय सभ्यता प्रदान की जिसकी दूषित जलनिकासी की तकनीकी उच्चता आज भी विस्मृत करती है| वहां घरों के सेप्टिक टैंक से निकला मलजल झीलों तथा नदी से शहर के लोगों की रसोई घर में पहुंचता है हमारी सभ्यता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर शहरी सेवा शिविर 2025 : लंबे समय से अटके काम मिनटों में निपटे
-
वाणिज्यिक कर विभाग की बड़ी कार्रवाई कर 9 करोड़ 59 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी, फर्जी चालान व ई-वे बिल से आयरन स्क्रेप की फर्जी खरीद दिखाई
-
अमेरिका में अप्रवासियों के लिए अंगोला जेल में ‘कैंप जे’ फिर से खुला, इसको कहते हैं कालकोठरी
-
आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने हिन्दुस्तान जिंक का दौरा कर नवाचार और ईएसजी नेतृत्व की सराहना की
-
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय विवाद: औरंगजेब बयान पर मचा बवाल, सरकार ने गठित की जांच समिति