नारायण सेवा संस्थान, राजस्थान रॉयल्स एवं डीसीसीआई के साझे में
तीसरी नेशनल शारीरिक दिव्यांग टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2023

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, राजस्थान रॉयल्स और डीसीसीआई के तत्वावधान में उदयपुर में चल रही तीसरी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप के चौथे दिन दिव्यांग खिलाड़ियों का जोश सातवें आसमान पर था। सामान्य क्रिकेट के खिलाड़ियों की तरह दिव्यांगता को दरकिनार कर खेलने का नजारा गजब था।
चैंपियनशिप के संयोजक रवीश कावड़िया ने बताया कि रविवार को सात 7 मुकाबले खेले गए। पहली पारी में राजस्थान वर्सेस बडौदा, बिहार वर्सेस गोवा और गुजरात वर्सेस उत्तराखंड के मध्य मुकाबले हुए। जिसमें गोवा, गुजरात और राजस्थान ने जीत दर्ज की। आकर्षण का केंद्र रहा राजस्थान और गुजरात टीम का प्रदर्शन।

राजस्थान ने बड़ौदा को 13.5 ओवर में ऑल आउट कर 166 रन से शानदार जीत अपने नाम की। मैन ऑफ द मैच राजस्थान के जसवंत सिंह ने 65 बॉल पर नाबाद 122 रन बनाएं । दूसरी और राजस्थान के जीतू राठौड़ ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 21 रन खर्च कर 6 विकेट टीम की झोली में डालें। दूसरी तरफ गुजरात ने 231 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और जवाब में उत्तराखंड 107 रन ही बना पाई। गुजरात ने मुक़ाबला 124 रन से जीता। मैन ऑफ़ द मैच गुजरात के सरफराज ने 58 बॉल पर 126 रन ठोके।

दूसरी पारी में एमपी बनाम एचपी, हरियाणा बनाम झारखंड, विदर्भ बनाम चंडीगढ़ और जम्मू वर्सेस दिल्ली के बीच मैच हुए। जिसमें जम्मू, विदर्भ,हरियाणा और हिमाचल विजयी हुई। गत विजेता जम्मू ने लगातार तीसरी दर्ज की।आज के मैच में दिल्ली को 19.2 ओवर में आल आउट किया तथा 11.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच जम्मू के वसीम इकबाल,हिमाचल के अजय कुमार, विदर्भ के सारंग और हरियाणा के अनिल रहे। हैट्रिक लेने वाले जम्मू के आमिर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच समारोह में देवस्थान सहायक आयुक्त जतिन गांधी, विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष गोविंद दीक्षित, रेखा ऊँटवाला, ललित सैन,नरेश मेघवाल, डॉ. अजीत कुमार, कुलदीप सिंह शक्तावत, कानाराम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर्ता क्रिकेटरों को मैन ऑफ द मैच ट्राफी और 11- 11 हजार के पुरस्कार भेंट किए।
About Author
You may also like
-
ACB की बड़ी कार्रवाई : अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी, बेनामी संपत्ति का खुलासा
-
सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर का एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों ने किया स्वागत
-
उदयपुर के तीन लैक्रोज खिलाड़ी जापान में खेलेंगे एशियाई प्रतियोगिता
-
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किया बिंजवाड़िया स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण, एनीमिया जागरूकता पर पोस्टर का विमोचन
-
आईफा ने उठाया सख्त कदम, अपूर्वा मखीजा को बाहर निकाला : राजपूत करणी सेना के दबाव के बाद विवादित इन्फ्लुएंसर को दी गई कड़ी सजा