इंडियन अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स, अमृतसर की 88वीं प्रदर्शनी में होंगे प्रदर्शित
उदयपुर। उदयपुर के सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी एवं कलाविद् दिनेश कोठारी के दो फोटोग्राफ इंडियन अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स, अमृतसर की 88वीं प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए है। कोठारी ने बताया कि चयनित फोटोग्राफ में पहले फोटोग्राफ का शीर्षक होम है जिसे मावली के पास आदिवासी बस्ती में क्लिक किया गया है, चित्र में सारे रंग है, मिट्टी का घर, रंगीन लिबास में प्रसन्न औरते, तोते के साथ खेलते बच्चे, जीवंत ग्रामीण वातावरण दर्शाया गया है।
वहीं दूसरे फोटो का शीर्षक है गोधूली है। ये चित्र नागौर में क्लिक किया गया है, चरवाहा अपनी गायो को लेकर घर लौट रहा है, धूप और गोधूली धूल दृश्य में है। कोठारी ने बताया कि इंडियन अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स देश की प्रतिष्ठित कला संस्था है,जो पिछले 90 वर्षो से कला के क्षेत्र में कार्यरत है।
ये संस्था प्रतिवर्ष पेंटिंग, शिल्प और फोटोग्राफी के क्षेत्र में चयनित कृतियों की प्रदर्शनी आयोजित करती है। प्रदर्शनी के लिए कृतियों का चयन प्रतिष्ठित ज्यूरी द्वारा किया जाता है। उल्लेखनीय है की पिछले वर्ष इसी संस्था ने कोठारी के फोटोग्राफ एट द डोर को पुरुस्कृत किया था।
About Author
You may also like
-
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट : 9 की मौत, 300 घायल
-
देश दुनिया की खबरें : हिजबुल्लाह सदस्य के पेजर में ब्लास्ट, 9 की मौत, कई घायल
-
ईद मिलादुन्नबी पर उदयपुर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी
-
लॉरा लूमर : मुस्लिम विरोधी बयानबाज़ी करने वालीं ट्रंप समर्थक, जो खुद पर गर्व करती हैं
-
दुनिया जहान की प्रमुख खबरें : जेल से बेल पर आए केजरीवाल बोले-“इनकी जेल की सलाखें मेरे हौसले कम नहीं कर सकतीं”