उदयपुर। उदयपुर जिले में अक्टूबर माह का पहला रविवार स्वच्छता के नाम रहा। जिले भर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा को लेकर श्रमदान, जागरूकता रैली के साथ विविध गतिविधियां आयोजित हुई। स्वच्छता के लिए संकल्पित और जागरूक होकर हर वर्ग ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।
स्वच्छता ही सेवा अभियान-मदार नहर में किया श्रमदान
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला परिषद उदयपुर की ओर से रविवार को बड़गांव में ट्रेजर टाउन मदार नहर के पास से लेकर पातालेश्वर महादेव मंदिर के सामने तक स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अरूण चौहान ने बताया कि इस श्रमदान कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर नहर के किनारे उग रही गाजर घास के साथ कचरा, अपशिष्ट आदि का निस्तारण करते हुए उन्हें निगम व यूआईटी के कचरा सग्रहण वाहनों के माध्यम से निर्धारित स्थल पर पहुंचाया। इस कार्यक्रम में बड़गांव विकास अधिकारी निशा अग्रवाल, तहसीलदार, समाजसेवी टीटू सुथार, स्थानीय सरपंच संजय शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं गांव के युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। अंत में सभी ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में श्रमदान
स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा के तहत स्थानीय मधुवन स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सैनिक विश्राम गृह एवं राजस्थान एक्स सर्विसमेन कॉरपोरेशन कार्यालय परिसर में श्रमदान किया गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि इस स्वच्छता श्रमदान मे उदयपुर शहर के पूर्व सैनिक, उनके आश्रित तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। श्रमदान का शुभारंभ अवसर पर कर्नल भाटी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद सम्पूर्ण कार्यालय परिसर साफ-सफाई करते हुए एकत्रित कचरे को निगम के उपलब्ध वाहनों के माध्यम से डम्पिंग यार्ड मे भिजवाया गया। अंत में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए सभी को अपने घर-मोहल्ले एवं कार्यस्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
सीसीआरटी की ओर से रानी रोड पर श्रमदान कार्यक्रम
इसी क्रम मे सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्रीय केंद्र की ओर से राजीव गांधी पार्क के बाहर व रानी रोड पर नगर निगम मेयर गोविंद सिंह टांक के मुख्य आतिथ्य में श्रमदान कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में सीसीआरटी स्टाफ के साथ विद्या भवन पॉलिटेक्निक, एनएसएस विंग, पीएसजी इको क्लब, विवेकानंद यूथ क्लब, झील सरंक्षण समिति, नेहरू युवा केंद्र व आमजनों ने गांधी पार्क के सामने से लेकर संजय गांधी पार्क तक मार्ग के दोनों ओर फैले हुए कचरे को साफ किया व समस्त कचरे को नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीसीआरटी परामर्शक ओम प्रकाश शर्मा, अनिल मेहता, वीरपाल सिंह राणा, डीके तिवारी, डॉ. पुखराज सखलेचा, सुनील भंडारी, तेज शंकर पालीवाल, नंदकिशोर शर्मा, गौरांग शर्मा, रमेश चन्द्र कुमार आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
बिलिया में स्वच्छता जागरूकता रैली
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत् राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से बिलिया गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास बिलिया के छात्रों ने पूरे गांव में रैली के माध्यम से आमजन तक स्वच्छता का महत्व बताते हुए जागरूकता संदेश दिया। सहायक साख्यिकी अधिकारी श्री मोहित माखीजा ने भी विचार रखें। रैली के बाद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मगनलाल, श्रीमती सज्जन देवी, कृष्ण कुमार, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
About Author
You may also like
-
दुनिया जहान की प्रमुख खबरें : जेल से बेल पर आए केजरीवाल बोले-“इनकी जेल की सलाखें मेरे हौसले कम नहीं कर सकतीं”
-
दुनिया जहान की खबरें… सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
-
उदयपुर सिटी न्यूज : करंट से 6 भैंसों की मौत, ठगी के 7 आरोपी पकड़े
-
युग चैलानी का सीनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में बड़ा धमाका
-
उदयपुर में आदिवासी समुदाय का विरोध प्रदर्शन : भाजपा नेता पर भड़काऊ बयान का आरोप, उदयपुर सांसद कटघरे में