Photo : Kamal kumawat
उदयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयदशमी पर परंपरागत रूप से होने वाला पथ संचलन मंगलवार को हुआ। इस वर्ष उदयपुर में तीन स्थानों से पथ संचलन निकला। तीनों संचलन में द्विवेणी संगम विशेष आकर्षण रहा।
तीनों स्थानों पर स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण प्रातः 7.45 पर हुआ। इसके बाद शस्त्र पूजन किया गया। तदुपरांत मुख्य वक्ता का उद्बोधन हुआ। इसके बाद संचलन प्रारंभ हुए।
संचलन क्रमांक एक सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वार से निकला। यहीं से संचलन दो हिस्सों में चला। एक संचलन का मार्ग बोहरा गणेशजी चौराहा, धूलकोट चौराहा, गंगू कुंड, सुथार वाड़ा, लोहार कोलोनी, विवेकानंद चौराहा रखा गया। दूसरे संचलन का मार्ग प्रताप चौराहा, कालका माता मंदिर रोड, नवदीप स्कूल, आकांक्षा काम्प्लेक्स, नवकार भवन, शिव मंदिर रखा गया। दोनों संचलन का संगम प्रातः 10.07 पर वीर सावरकर चौराहा 100 फीट पर हुआ एवं इसके बाद संचलन नागदा रेस्टोरेंट, बेकनी पुलिया, बड़ी पीपली, छोटी पीपली होते हुए पुनः प्रारम्भ स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
संचलन क्रमांक दो विद्या निकेतन सेक्टर-4 से शुरू हुआ। यहीं से संचलन दो हिस्सों में चला। एक संचलन का मार्ग कुम्भा नगर, वन्देमातरम पार्क, हिन्दूराज चौराहा, वानरेश्वर हनुमान जी, वान्कल माता चौराहा, संतोष नागर लिंक रोड, परशुराम चौराहा, चारभुजा मंदिर था। दूसरे संचलन का मार्ग बीएसएनएल ऑफिस, जैन मंदिर सेक्टर 4, शिव मंदिर सेक्टर-4, अग्रवाल लश्करी भवन, पंचशील मार्किट, सेटेलाइट चिकित्सालय था। दोनों संचलन का संगम प्रातः 10.17 पर सेक्टर-6 पुलिस थाना चौराहे पर हुआ एवं इसके बाद संचलन पोस्ट ऑफिस, गुरुनानक महाविद्यालय होते हुए पुनः प्रारम्भ स्थल पर पहुचंकर सम्पन्न हुआ।
इसी प्रकार, संचलन क्रमांक तीन कचेली तेली समाज गार्डन, सेवा भारती चिकित्सालय, हरिदास जी की मगरी से शुरू हुआ। यहां भी संचलन दो हिस्सों में चला। एक संचलन का मार्ग कचेली तेली वाटिका, खेड़ा देवी एकलव्य कोलोनी, मोगिया माताजी, अमर नगर गली, मंशापूर्ण महादेव, 80 फीट राड़ाजी चौराहा, दूधिया गणेशजी मंदिर, गांधी नागर चौराहा, शनि महाराज मंदिर, चरक छात्रावास, एसबीआई बैंक अम्बामाता, मुरली मनोहर मंदिर, चामुंडा माता, राड़ा जी चौराहा रहा। दूसरे संचलन का मार्ग कचेली तेली वाटिका, ब्रह्मपोल, जाड़ा गणेशजी, चांदपोल, गड़िया देवरा, जगदीश मंदिर, घंटाघर, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाथीपोल, चित्तौड़ों का टिम्बा, नई पुलिया, यादव कोलोनी, अम्बामाता चौक था। दोनों संचलन का संगम प्रातः 10.21 बजे अम्बामाता जी मंदिर चौक के पास हुआ। इसके बाद संचलन नगर निगम पार्क रोड , अम्बामाता थाना, सुभाष चौराहा से पुनः प्रारम्भ स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप