प्राइवेट स्कूल टीचर ने किया सुसाइड, कारणों का खुलासा नहीं

उदयपुर। शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर ने रविवार को सुसाइड कर लिया। जब मां और बहर बाजार गई, तभी वह कमरे में फंदे पर झूल गई। बाजार लौटी मां और बहन ने जब यह देखा तो मां बेसुध हो गई। बहन ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए। मामला उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र का दोपहर 1 बजे का है।

भूपालपुरा SHO मुकेश सोनी ने बताया कि 22 साल की जाह्नवी यादव उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर-11 में एक निजी स्कूल में बतौर टीचर काम कर रही थीं। अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर कुछ साल पहले युवती के माता और पिता का तलाक हो चुका था। जिसके बाद युवती अपनी बहन और मां के साथ नानी के यहां भूपालपुरा में रह रही थी।

About Author

Leave a Reply