उदयपुर। अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम, उदयपुर में आयोजित आईएसकेयू नेशनल कराते कप 2025 ने देशभर के कराते प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इंटरनेशनल शोतोकान कराते यूनाइटेड (आईएसकेयू) राजस्थान द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 350 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने जुझारू प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजस्थान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की और टूर्नामेंट की चौंपियन टीम बनी। वहीं, आसाम और गुजरात की टीमों ने क्रमशः पहला और दूसरा रनर-अप स्थान हासिल किया। खास बात यह रही कि आयोजन स्थल उदयपुर की टीम को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट टीम’ का सम्मान दिया गया।
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आईएसकेयू नेशनल चीफ शिहान मोहम्मद तारीख, उदयपुर भाजपा जिला अध्यक्ष गजराज सिंह राठौड़, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव भीमराज पटेल, गुरुनानक स्कूल सेक्टर-4 की प्रिंसिपल विभा व्यास तथा पाइन वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर अमृतरंजन पांडे उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने कराते के बढ़ते प्रभाव और युवाओं के बीच इसके प्रसार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह खेल न केवल आत्मरक्षा बल्कि आत्मअनुशासन और मानसिक सशक्तिकरण का भी एक अहम जरिया है।
कराते को राष्ट्रीय पहचान देने की दिशा में सार्थक कदम
आईएसकेयू राजस्थान के चीफ सेंसई प्रफुल सांवरिया ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “इस टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिला, बल्कि कराते को एक नई ऊर्जा और पहचान भी मिली। राजस्थान की टीम ने एकजुटता और तकनीकी दक्षता के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है।”
खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच
इस आयोजन ने युवा खिलाड़ियों को निखरने का मंच प्रदान किया। देशभर से आए विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। टूर्नामेंट में बालक और बालिका वर्ग की विभिन्न कैटेगिरीज़ में मुकाबले हुए, जिनमें तकनीकी कुशलता और स्पोर्ट्समैनशिप का उच्च स्तर देखने को मिला।
समापन पर सम्मान समारोह
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों को कराते के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सराहना की और भविष्य में और भी बड़े आयोजन की आशा जताई।
आईएसकेयू नेशनल कराते कप 2025 का यह आयोजन सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं रहा, बल्कि यह कराते को भारत में और अधिक लोकप्रिय व सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास भी साबित हुआ। राजस्थान की चौंपियंस टीम ने जहां अपनी मेहनत और लगन का प्रमाण दिया, वहीं आयोजन स्थल उदयपुर ने भी एक बार फिर यह दिखा दिया कि वह खेल आयोजन की दृष्टि से एक मजबूत मेज़बान है।
About Author
You may also like
-
व्यवसाय, नेटवर्किंग और सशक्तीकरण पर फोकस : महिला उद्यमियों की पहली बैठक
-
निजामाबाद से राष्ट्रव्यापी संदेश : हल्दी बोर्ड से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक
-
सामाजिक परिवर्तन की मिसाल : हिन्दुस्तान जिंक को प्रतिष्ठित 29वें भामाशाह सम्मान समारोह में एक साथ 6 पुरस्कारों से नवाज़ा
-
शेफ़ाली जरीवाला का आकस्मिक निधन: ‘कांटा लगा’ गर्ल अब नहीं रहीं, मौत की वजह अब तक अनसुलझी
-
उदयपुर में भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर निकले, सुनिश्चित कर गए शहर की सुरक्षा