
माउंट आबू। गुरुवार को माउंट आबू की तलहटी में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब यात्रियों से भरी एक पिकअप वैन ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में सवार करीब 20-25 लोग माउंट आबू की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
इस हादसे के वक्त जो सबसे उल्लेखनीय पहलू सामने आया, वह था जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) प्रकाश चंद अग्रवाल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. दिनेश खराड़ी की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता। दोनों अधिकारी माउंट आबू में आयोजित कलेक्टर बैठक में शामिल होने जा रहे थे और संयोग से इसी मार्ग से गुजर रहे थे। हादसे को देख वे तत्काल बिना क्षणभर की देरी किए रुके और स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सक्रिय हुए।
तत्काल निर्णय, त्वरित राहत
दोनों अधिकारियों ने न सिर्फ घायलों की स्थिति का जायज़ा लिया, बल्कि तुरंत स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा टीम को सूचित किया। डॉ. खराड़ी ने मौके पर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई और गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस के ज़रिए उपजिला अस्पताल आबूरोड भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया, “हमने घायलों को फौरन बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार शुरू कराया और अस्पताल रेफर किया। यदि समय पर उपचार न मिलता तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।”
गंभीर हादसे से बचाव, अफसरों की सक्रियता बनी संबल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप चढ़ाई पर थी, तभी अचानक ब्रेक फेल हो गए और वाहन पीछे की ओर लुढ़कता हुआ सड़क किनारे पलट गया। सौभाग्यवश, वाहन गहरी खाई की ओर नहीं गया, जिससे एक भीषण हादसे की संभावना टल गई।
स्थानीय लोग बताते हैं कि यदि अफसर तुरंत मौके पर न पहुंचते और राहत कार्यों की कमान न संभालते, तो घायलों को समय पर उपचार मिलना मुश्किल होता। अफसरों की मानवीय पहल ने आपदा को बड़ी त्रासदी बनने से रोक दिया।
प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त सक्रियता
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किया गया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने घायलों की देखरेख की, जिनमें से कुछ को हल्की और कुछ को गंभीर चोटें आई थीं। सभी का इलाज उपजिला अस्पताल में जारी है और CMHO स्वयं उपचार व्यवस्था पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं।
जनता में अधिकारियों की सराहना
घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पीड़ितों के परिजनों ने CEO प्रकाश चंद अग्रवाल और CMHO डॉ. दिनेश खराड़ी के प्रति आभार व्यक्त किया। उनकी सक्रियता, मानवीय दृष्टिकोण और संकट में सहज निर्णय क्षमता की सराहना हर ओर हो रही है।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब प्रशासनिक अधिकारी अपने दायित्वों से कहीं आगे बढ़कर मानव सेवा को प्राथमिकता देते हैं, तो जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। माउंट आबू की इस घटना में दो वरिष्ठ अधिकारियों की तत्परता ने न केवल एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया, बल्कि प्रशासन और चिकित्सा सेवा की संवेदनशीलता और प्रभावशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
About Author
You may also like
-
रोमांसिंग विद लाइफ़…”देवानंद साहब — The Evergreen Enigma”
-
राजस्थान ने मारी बाजी, उदयपुर में आईएसकेयू नेशनल कराते कप 2025 की बनी चौंपियन टीम
-
गौशाला में गुड़ और चारे से मना अभय मंजुला सेवा संस्थान का स्थापना दिवस
-
अपनी खूबसूरती से हमें हमेशा चौंकाती रहें, काजोल ने खास अंदाज में किया माधुरी दीक्षित को बर्थडे विश
-
लखनऊ: दिल्ली जा रही स्लीपर बस में भीषण आग, दो बच्चों समेत 5 की मौत