होटल प्रबंधन संस्थान में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश जारी
टीएसपी क्षेत्र के जनजाति अभ्यर्थियों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
उदयपुर, 12 सितंबर। राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद नोएडा से संबद्ध राज्य होटल प्रबंधन संस्थान, उदयपुर के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश जारी है। संस्थान के प्राचार्य प्रभारी चंद्रप्रकाश मेघवाल ने बताया कि होटल प्रबंधन संस्थान उदयपुर में खाद्य उत्पाद, गृह व्यवस्था संचालन, खाद्य एवं पेय सेवा तथा फ्रंट ऑफिस संचालन के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 12वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित संस्थान कार्यालय में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए कोई उम्र सीमा है। जनजाति उपयोजना क्षेत्र के जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के सौजन्य से डिप्लोमा पाठ्यक्रम में निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है।
–000–
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए ऑनलाइन ऋण आवेदन की तिथि 20 तक बढ़ाई
उदयपुर। अल्पसंख्यक समुदाय हितार्थ कारोबारी एवं शैक्षणिक ऋण के ऑनलाईन आवेदन की तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम जिला स्तरीय ऋण कमेटी बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यावसायिक एवं शैक्षणिक ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन मिलन सॉफ्टवेयर के लिंक पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 18 से 54 वर्ष की आयु के अल्पसंख्यक समुदाय जनों को कारोबारी ऋण वितरित किए जाएंगे। इसमें निर्धारित कलस्टर से संबंधित आवेदन जिसमें परम्परागत एवं वंशानुगत आर्टिजन बुनकर, राष्ट्रीय, राज्य व जिला पर पुरस्कृत हस्तशिल्पी समाज के सबसे वंचित तबके के उद्यमी एवं स्टार्टअप उद्यमी एवं महिलाओं को वरियता दी जाएगी। शैक्षणिक ऋण के अन्तर्गत व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा के लिए 16 से 32 वर्ष तक की आयु के नियमित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में नई बिल्डिंग में तृतीय तल स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
–000–
दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक साधारण सभा 14 को
उदयपुर। दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वर्ष 2020 से 2024 तक की 66वीं, 67वीं, 68वीं एवं 69वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 14 सितंबर को प्रातः 11 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय सभागार में होगा। प्रबन्ध निदेशक आलोक चौधरी ने बताया कि साधारण सभा का आयोजन बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में होगा, जिसमें बैक कार्यक्षेत्र के उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद एवं प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील क्षेत्र के समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के प्रतिनिधि जिनमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्य तथा अऋणी सहकारी समितियों के प्रतिनिधि भाग लेगें।
आमसभा में चार वित्तीय वर्ष के लाभ-हानि खातों का अनुमोदन, बजट वर्षों में हुए व्यय की पुष्टि, स्वीकृत विकासोन्मुखी कार्ययोजना की पुष्टि, बोरोइंग की पुष्टि तथा अधिकृत अंश पूंजी में वृद्धि करने पर विचार सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
–000–
सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस कार्यक्रम का प्रशिक्षण
आरएससीईआरटी निदेशक ने शिक्षकों व स्कूली बच्चों को किया मोटिवेट
उदयपुर। शिक्षक बच्चों से भावनात्मक रूप से जुड़ कर उन्हें स्वयं पर भरोसा करने के लिए प्रेरित करें। ये विचार आरएससीईआरटी की निदेशक श्रीमती श्वेता फगेडिया ने गुरुवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय खेरवाड़ा द्वारा आयोजित सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कोन्फिडेंस कार्यक्रम के तहत मेंटर्स के एक दिवसीय प्रशिक्षण के अवलोकन के दौरान व्यक्त किए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा (सराय) में आयोजित इस मेंटर प्रशिक्षण में उप निदेशक कमलेन्द्र सिंह राणावत, कार्यक्रम की स्टेट हेड डॉ. शालिनी शर्मा, डाइट उदयपुर के उप प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश शर्मा ,एसीबीईओ कन्हैयालाल खराड़ी, यूनिसेफ राजस्थान के शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र शर्मा और चंद्रशेखर दुबे ने भी शिक्षकों को संबोधित किया।
डाइट प्रतिनिधि त्रिभुवन चौबीसा ने बताया कि आरएससीईआरटी के निर्देशन में डाइट द्वारा उदयपुर जिले के कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों की सेल्फ एस्टीम को मजबूत करने के लिए सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत् राजकीय विद्यालयों में आधाफुल कॉमिक के सेट वितरित किए गए। ये कॉमिक शिक्षको को इन मुद्दो पर बच्चों के साथ संवाद आयोजित करने के तरीके और अवसर देती है।
स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ.शालिनी शर्मा ने कहा कि यह आरएससीईआरटी का एक इनोवेटिव कार्यक्रम है इनके माध्यम से बच्चे अपने से जुड़े विषयों पर बात करने में सक्षम हो सकेंगे और सहज रूप से स्वयं को स्वीकार कर सकेंगे। ब्लॉक आरपी कैलाश चंद्र व्यास तथा राजेंद्र नायक ने इस प्रशिक्षण में सेल्फ एस्टीम कार्यक्रम की आवश्यकता और कॉमिक बुक पर काम करने में मैटर की भूमिका पर विचार व्यक्त किए। आरएससीईआरटी से प्रशिक्षित प्रियदर्शी व्यास, दिनेश डोडियार ,दिव्येश त्रिवेदी, यूनिसेफ प्रतिनिधि सुश्री सलमा व कार्तिक जोशी ने भी विचार रखे। इस प्रशिक्षण ब्लॉक के समस्त 32 पीईईओ से मेंटर शिक्षको ने भाग लिया। इससे पूर्व निदेशक श्वेता फगेड़िया ने विद्यालय में संचालित प्रखर राजस्थान कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बच्चो से किताब का वाचन करवाया साथ ही बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल जवाब भी किए।
–000–
लेकसिटी में दो दिवसीय अखिल भारतीय काव्य समागम एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी 15 से
उदयपुर, 12 सितंबर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग, साहित्य विकास परिषद अहमदाबाद व अखिल भारतीय साहित्य परिषद चित्तौड़ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय काव्य समागम 2024 एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 व 16 सितंबर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में होगा।
कार्यक्रम के आयोजक कपिल पालीवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के तहत विभिन्न सत्रों में आयोजित काव्य गोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिष्ठित कवि काव्य पाठ करेंगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन का उद्घाटन सत्र 15 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत होंगे। अध्यक्षता एमएलएसयू की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा करेंगी जबकि विशिष्ट अतिथि समाजेसवी रविन्द्र श्रीमाली, कश्ती फाउण्डेशन की प्रमुख व समाजसेवी श्रीमती श्रद्धा मुर्डिया, साहित्य विकास परिषद गुजरात के मुख्य सलाहकार राजकुमार बक्कड़ व अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. अन्नाराम होंगे।
काव्य गोष्ठी से होगा शुभारंभ :
कार्यक्रम के प्रथम सत्र के तहत दोपहर 1.30 से 3 बजे तक आयोजित काव्य गोष्ठी में अहमदाबाद से मन कुमार, डॉ. हरिवंश मिश्रा व शब्बीर हाशमी, उदयपुर के कपिल पालीवाल, उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के हरिबहादुर ‘हर्ष‘ गांधीधाम से डॉ. संगीता पॉल व भोपाल से कुमार नितेश काव्य पाठ करेंगे। इस सत्र का संचालन मध्यप्रदेश के जगदीश गुर्जर करेंगे। इसी दिन अपराह्न 3.15 से 5 बजे तक आयोजित द्वितीय सत्र की काव्य गोष्ठी में उज्जैन से दिनेश ‘अनल‘, बैंगलोर से मौसम कुमरावत, भोपाल से डॉ. अशोक आजाद, अहमदाबाद से अभिषेक शुक्ला व नरेन्द्र सिंह आऊवा, चित्रकूट से जय अवस्थी, शिवपुर से कमल राठौड़, अवरेन्द्र अवस्थी फौजी काव्य पाठ करेंगे। इस सत्र का संचालन अहमदाबाद से मन कुमार करेंगे। तृतीय सत्र के दौरान सायं 5.30 बजे से 7 बजे तक आयोजित काव्य गोष्ठी में मध्यप्रदेश के बालाघाट से लक्ष्मीचंद ठाकरे, जयपुर से राकेश कुमावत, नागदा से कृष्ण कुमार ‘सरल‘ व कैलाश सोनी ‘सार्थक‘, इन्दौर से शीतल शैलेन्द्र देवयानी, नागपुर से विजय बघेले, अहमदाबाद से गिरीश ठाकुद ‘दबंग‘ व शिवपुर से कमल राठौड काव्य पाठ करेंगे। संचालन उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के हरिबहादुर ‘हर्ष‘ करेंगे। रात्रि 8 से 10 बजे तक गजल संध्या व काव्य प्रस्तुति होगी जिसमें उदयपुर के कलाकार भूपेन्द्र यादव व कपिल पालीवाल प्रस्तुति देंगे।
हेरिटेज वॉक विद फूड ट्रेल का रहेगा आकर्षण :
कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत में सुबह 6 से 8 बजे तक चिन्मय दीक्षित द्वारा हेरिटेज वॉक विद फूड ट्रेल का आयोजन होगा। सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित प्रथम वैचारिक सत्र में ‘भारतीय साहित्य में राष्ट्रबोध विषय पर चर्चा की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र उपाध्याय करेंगे और मुख्य अतिथि समाजसेवी हिम्मत सिंह चौहान होंगे। इसमें प्रतिभागी अहमदाबाद से मन कुमार, मध्यप्रदेश के जगदीश गुर्जर, उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के हरिबहादुर ‘हर्ष‘ व डॉ. आशीष सिसोदिया होंगे।
मध्याह्न 12 से 1.30 बजे तक आयोजित द्वितीय सत्र में साहित्य व कला में सोशल मीडिया व राष्ट्रवाद पर चर्चा की जाएगी। इसमें प्रतिभागी हिंदी विभाग सह आचार्य डॉ. नीतू परिहार व डॉ नीता त्रिवेदी, हिंदी विभाग के अध्यक्ष व सह आचार्य डॉ. नवीन नंदवाना, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, शिल्पकार हेमंत जोशी व वास्तुकार व स्केचर सुनील लढ्डा विचार रखेंगें। संचालन कहानीकार रजत मेघनानी करेंगे। कार्यक्रम का समापन सत्र दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष विष्णु हरिहर होंगे। विशिष्ट अतिथि वित्तीय सलाहकार व समाजसेवी गौतम राठौड़, श्रीमती नित्या सिंघल व आट्स कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. हेमंत त्रिवेदी होंगे।
–000–
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी युवतियों व बालिकाओं का होगा सम्मान
उदयपुर, 12 सितंबर। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप केन्द्र, जिला महिला सहायता समिति की त्रैमासिक बैठक गुरुवार को आयोजन एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में आयोजित हुई। बैठक में एडीएम प्रशासन ने योजना के तहत करवाये गये कार्यों की समीक्षा की और बालिकाओं को सशक्त करने एवं अन्य बालिकाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले की संघर्षो से आगे आकर खुद का जीवन बेहतर करने वाली लड़कियों एवं बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी ने जिले के लिंगानुपात पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 का उदयपुर जिले का 940 लिंगानुपात है। साथ ही जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के सहयोग से 10 वीं एवं 12वीं कक्षा में मेरिट में श्रेष्ठ 10-10 बालिकाओं को 5000 रूप्ये चैक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करना, ब्लॉक स्तर नारी चैपल कार्यक्रम का आयोजन के साथ-साथ विभिन्न प्रचारात्मक कार्य किये जायेगें।
–000–
जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 19 को
उदयपुर, 12 सितंबर। आमजन के अभाव अभियोग प्राप्त कर उन पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही को लेकर गठित जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार 19 सितंबर को सुबह 10.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में आयोजित होगी। प्रभारी अधिकारी सतर्कता एवं एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भी निर्धारित समय पर पंचायत समिति मुख्यालय के संपर्क केंद्र से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडेंगे।
–000–
10 दिवसीय आवासीय लीडरशिप ट्रेनिंग का समापन
उदयपुर, 12 सितंबर। सीमेट गोनेर (जयपुर) के निर्देशन में डाइट उदयपुर की ओर से राजकीय विद्यालयों के प्रिंसिपल्स की 10 दिवसीय आवासीय लीडरशिप ट्रेनिंग का समापन बुधवार को हुआ। डाइट उदयपुर के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में उदयपुर, राजसमंद तथा अन्य जिलों से कुल 55 प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
जिला संदर्भ इकाई प्रभागाध्यक्ष एवं उप प्रधानाचार्य डॉ ओम प्रकाश शर्मा के अनुसार प्रभारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के तत्वावधान में दस दिवसीय प्रशिक्षण में स्टेट रिसोर्स ग्रुप के रविंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण मॉड्यूल के अनुरूप नेतृत्व के गुण, एक टीम कार्य करने, नवाचार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, बुनियादी संख्या ज्ञान एवं साक्षरता, निपुण भारत, एससीएफ, विभिन्न संस्थाएं, लेखा नियम, नाकारा सामान निस्तारण एवं टेंडर प्रक्रिया आदि के बारे में बताया। साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा वार्ताएं कराई गई। सभी संभागियों ने अच्छी व्यवस्थाओं हेतु डायट का आभार प्रकट किया स समापन समारोह की अध्यक्षता प्रिंसिपल चंद्रशेखर जोशी ने की।
About Author
You may also like
-
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन : एक युग का अंत
-
रन टू सपोर्ट मेंटल हेल्थ 2.0 : मानसिक स्वास्थ्य के लिए दौड़ेगा उदयपुर
-
हरियाणा की सियासी पिच पर बीजेपी का सटीक स्विंग, कांग्रेस क्लीन बोल्ड
-
उदयपुर में डेंगू की मार : कचरे पर एक पार्षद की बेबसी और सिस्टम की नाकामी का आईना
-
वर्ल्ड हेबिटेट डे : हर नागरिक को मिले स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छ सड़कें