नौकरी के नाम पर ठगी, 7 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर: प्रतापनगर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी देने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे। आरोपियों ने ट्रेनिंग, मेंबरशिप और प्रोडक्ट के नाम पर लोगों से भारी मात्रा में रकम वसूली। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने कई बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी पीड़ितों की पहचान की जा सके।
करंट लगने से 6 भैंसों की दर्दनाक मौत, मालिक ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
उदयपुर: उदयसागर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ जब 11 हजार केवी की बिजली लाइन टूटकर खेत में गिर गई। इस घटना में खेत में चर रही 6 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। पशु मालिक ने बिजली विभाग की लापरवाही को इस हादसे का कारण बताया है। उनका कहना है कि विभाग को पहले से इस लाइन की खराबी की जानकारी थी, लेकिन समय पर सुधार कार्य नहीं किया गया, जिससे यह दुखद घटना घटी। यह हादसा विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
बड़गांव बांध में पानी की आवक जारी, उदयसागर झील के गेट खोले गए
उदयपुर: उदयसागर झील में लगातार बारिश के कारण पानी का स्तर बढ़ गया है, जिसके चलते झील के गेट 5 फीट तक खोले गए हैं। बड़गांव बांध का जलस्तर 15.1 फीट तक पहुंच चुका है। रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश से शहर के तालाब और झीलें लगातार भर रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में जलसंकट की संभावनाएं कम होती दिख रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने जलस्तर पर निगरानी रखी हुई है, ताकि संभावित बाढ़ जैसी स्थितियों से निपटा जा सके।
पूर्व जीएसएस व्यवस्थापक पर सरकारी दस्तावेज चुराने का मामला दर्ज
उदयपुर: गोगुंदा विधायक द्वारा 6 महीने पहले दर्ज कराई गई शिकायत के बाद, पूर्व जीएसएस (ग्रामीण सब स्टेशन) व्यवस्थापक पर सरकारी दस्तावेज चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह मामला 1 करोड़ रुपए का है और संबंधित दस्तावेजों की चोरी से सरकारी विभाग को बड़ा नुकसान हो सकता है। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, जिससे इस घटना के पीछे के कारणों और संभावित दोषियों का खुलासा हो सके।
About Author
You may also like
-
रन टू सपोर्ट मेंटल हेल्थ 2.0 : मानसिक स्वास्थ्य के लिए दौड़ेगा उदयपुर
-
उदयपुर में डेंगू की मार : कचरे पर एक पार्षद की बेबसी और सिस्टम की नाकामी का आईना
-
आदमखोर शेरों का खौफनाक इतिहास और गोगुंदा के पैंथर का आतंक
-
वर्ल्ड हेबिटेट डे : हर नागरिक को मिले स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छ सड़कें
-
देश-दुनिया की प्रमुख खबरें यहां पढ़ें…महिला टी 20 में भारत ने पाक को हराया