
उदयपुर। राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया। दिनांक 9 अप्रैल 2025 को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में आयोजित सीआईडी इंटेलिजेंस का प्रदेश स्तरीय अलंकरण समारोह प्रेरणा और सम्मान का प्रतीक बन गया। समारोह में महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस, राजस्थान संजय अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में उदयपुर जोन के समर्पित अधिकारियों को उनकी अद्वितीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर—सहायक उप निरीक्ष
क बालूलाल को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उप निरीक्षक
नरेश चौबीसा को उत्कृष्ट सेवा पदक, उप निरीक्षक मोहनलाल को अति उत्तम सेवा चिन्ह, तथा सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह को भी अति उत्तम सेवा चिन्ह से नवाज़ा गया।
इन सेवा अलंकारों की घोषणा गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं गृह विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा उन अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से की जाती है, जिन्होंने राजकीय सेवा में कर्तव्यनिष्ठा, निष्कलंकता, ईमानदारी और सराहनीय कार्य निष्पादन से मिशाल पेश की है।
इन जांबाज़ अफसरों की यह उपलब्धि न केवल विभाग के लिए गौरव की बात है, बल्कि भावी पुलिस कर्मियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
About Author
You may also like
-
उदयपुर बालिका गृह में रेप का आरोप : डॉक्टर की मौजूदगी संदिग्ध, बाल आयोग और प्रशासन ने शुरू की जांच
-
जब शिक्षक शोषक बन जाए : चित्तौड़गढ़ के बेगूं के सरकारी स्कूल की घटना और समाज का आत्ममंथन
-
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: भजन लाल सरकार ने 12 IAS अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारियां
-
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 91 आईपीएस अफसरों के तबादले, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर आईजी लगाया
-
स्मृति शेष : वो किरदार, जो ज़िंदगी की क्लोज़-अप में भी ईमानदारी से मुस्कुराता था—प्रो. विजय श्रीमाली