
उदयपुर। राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया। दिनांक 9 अप्रैल 2025 को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में आयोजित सीआईडी इंटेलिजेंस का प्रदेश स्तरीय अलंकरण समारोह प्रेरणा और सम्मान का प्रतीक बन गया। समारोह में महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस, राजस्थान संजय अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में उदयपुर जोन के समर्पित अधिकारियों को उनकी अद्वितीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर—सहायक उप निरीक्ष
क बालूलाल को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उप निरीक्षक
नरेश चौबीसा को उत्कृष्ट सेवा पदक, उप निरीक्षक मोहनलाल को अति उत्तम सेवा चिन्ह, तथा सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह को भी अति उत्तम सेवा चिन्ह से नवाज़ा गया।
इन सेवा अलंकारों की घोषणा गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं गृह विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा उन अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से की जाती है, जिन्होंने राजकीय सेवा में कर्तव्यनिष्ठा, निष्कलंकता, ईमानदारी और सराहनीय कार्य निष्पादन से मिशाल पेश की है।
इन जांबाज़ अफसरों की यह उपलब्धि न केवल विभाग के लिए गौरव की बात है, बल्कि भावी पुलिस कर्मियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
About Author
You may also like
-
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सपरिवार राज्यपाल कटारिया से मुलाकात की, पारस्परिक पारिवारिक संबंधों पर चर्चा की
-
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और हरितराज सिंह मेवाड़ ने महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की
-
लेकसिटी में दीपों का महोत्सव : अयोध्या, ग्वाल-बाल और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झांकी से सजा उदयपुर
-
अयोध्या की रोशनी सरयू पर, तो उदयपुर की झीलों में उतरी दिव्यता…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे से देखिए उदयपुर की दीपावली
-
शहर विधायक ताराचंद जैन के प्रयासों से बड़ी राहत — अब वॉलसिटी में रोज मिलेगी पेयजल आपूर्ति