
उदयपुर। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। उदयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पारस तिराहे से पटेल सर्कल तक फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। मंगलवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने यूडीए अधिकारियों के साथ साइट का निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी ली।
इस बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर की लंबाई करीब 520 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर होगी। यह फ्लाईओवर सेक्टर 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर पारस तिराहे को पार करता हुआ विद्युत विभाग की दीवार के पास समाप्त होगा। वहीं, इसके साथ पटेल सर्कल से पहले एक 220 फीट लंबा अंडरपास भी बनाया जाएगा जो ट्रैफिक को निर्बाध बनाए रखने में मदद करेगा।
डिज़ाइन और प्लानिंग की दी जानकारी
निरीक्षण से पहले दोनों विधायकों ने मीरा कलां मंदिर के बाहर निर्माण कंपनी के अस्थाई कार्यालय में जाकर फ्लाईओवर और अंडरपास की डिज़ाइन देखी। यूडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा और अधीक्षण अभियंता अनित माथुर ने उन्हें प्रोजेक्ट की तकनीकी जानकारी दी।

फ्लाईओवर से कैसे मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा?
यह फ्लाईओवर गोवर्धन विलास की ओर से आने वाले और उदियापोल की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के लिए बेहद मददगार साबित होगा। पारस तिराहे और पटेल सर्कल पर लगने वाले रोजाना के जाम से भी राहत मिलेगी। अंडरपास के ज़रिए एक ओर के वाहन खांजीपीर की ओर जा सकेंगे तो दूसरी ओर के वाहन उदियापोल की ओर निकल सकेंगे।
सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान दोनों विधायकों ने यूडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाउसिंग बोर्ड के बाहर बैठे सब्ज़ी-फल विक्रेताओं, अवैध ऑटो स्टैंड्स और सड़क पर खड़े ठेलों को हटाया जाए ताकि सड़क की चौड़ाई बाधित न हो। इसके अलावा सड़क के किनारे बनी दीवार को हटाकर खाली ज़मीन का समतलीकरण कर चौड़ी सड़क निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है।
प्रमुख तथ्य :
- कुल लागत: 42.30 करोड़ रुपये
- फ्लाईओवर लंबाई: 520 मीटर
- चौड़ाई: 12 मीटर (टू लेन)
- अंडरपास लंबाई: 220 फीट
- निर्माण पूर्ण होने की समय सीमा: दिसंबर 2026
- दोनों ओर की सड़क चौड़ाई: लगभग 25-25 फीट
मौजूद रहे ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी:
इस निरीक्षण में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह, निवर्तमान उप महापौर पारस सिंघवी, मण्डल अध्यक्ष अमृतलाल मेनारिया, जतिन श्रीमाली, जयंत ओझा, निगम समिति के निवर्तमान अध्यक्ष महेश त्रिवेदी, भाजपा नेता दीपक बोल्या, विजय प्रजापत, जयंत ओझा सहित कई अन्य नेता और अधिकारी उपस्थित थे।
उदयपुर के लिए यह फ्लाईओवर और अंडरपास सिर्फ एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि शहर के भविष्य की ट्रैफिक योजना की रीढ़ साबित होगा।
रिपोर्ट : ललित तलेसरा, मीडिया प्रभारी (शहर विधायक)
About Author
You may also like
-
रूप सागर तालाब में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग, संघर्ष समिति ने कलेक्टर से की मुलाकात
-
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में दिखी “हरी सोच”, कुछ सुझाव सीधे पहाड़ों के दिल से…
-
उदयपुर विकास प्राधिकरण का बजट 2025-26: विकास के नए आयाम, समृद्धि की ओर एक ठोस कदम
-
जयपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी
-
पच्चीस साल बाद : पहाड़ अब भी कट रहे हैं… झीलें अब भी सिसक रही हैं… और हम अब भी विकास के नाम पर वाहवाही लूट रहे हैं