उदयपुर। स्वामी विदेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रविवार को प्रातः 7 बजे से 8:30 बजे तक, माँ भगवती आरोग्य वृद्धि धाम और पतंजलि योग समिति, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल सूर्यनमस्कार आसन का आयोजन किया गया। इसको युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस विशेष आयोजन में योग प्रेमियों ने बड़े ही मनोयोग से 162 चक्र सूर्यनमस्कार किए। वैद्य (डॉ.) शोभालाल शोभालाल ओदिच्य ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि यह आयोजन सनातन संस्कृति के संवाहक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रखा गया था और इसमें बड़ी संख्या में योग प्रेमियों ने भाग लिया।
पतंजलि योग समिति के योग समन्वयक योगी अशोक जैन ने सूर्यनमस्कार के महत्व को बताया और इसे सर्वांगीण व्यायाम के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए यह अत्यंत लाभकारी है और सभी को इसे प्रतिदिन अपने सामर्थ्य के अनुसार करना चाहिए।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुकेश पाठक, कोषाध्यक्ष नरेश पालीवाल, जिग्नेश शर्मा, पुरण सिंह राठौड़, कीर्ति जालोरा, भानु बापना, डॉ. महिमा बिरला, डॉ. भूपेंद्र सोनी, डॉ. भविष्य ओदीच्य, नीलेश चोबीसा, जितेंद्र बाबेल, गोविंद लाल लावटी, मैना जैन, पुनीता पालीवाल, सरला जोशी, लोकेश बिरला और कल्पना ओदीच्य सहित कई अन्य योग शिक्षक भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम ने न केवल स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद किया, बल्कि योग के महत्व को भी सभी के बीच प्रचारित किया।
About Author
You may also like
-
डॉ. लक्ष्यराज सिंहेण देवकीनंदन ठाकुरेण च अभयदास महाराजेण च राजकीय स्वागतं कृतम्, महाकुंभे आगमनं आमन्त्रितम्
-
Mlsu के पूर्व वीसी एवं विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह का उदयपुर में भव्य स्वागत
-
उदयपुर में जुटे वैश्विक विशेषज्ञ : पर्यावरण और तकनीकी प्रगति पर हुआ मंथन
-
महिलाओं-बच्चों के उत्थान के लिए राज्य सरकार संवेदनशील – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
-
Royal News : दो शाही सदस्य जो देख सकते हैं मेघन मार्कल का नया शो