
उदयपुर। स्वामी विदेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रविवार को प्रातः 7 बजे से 8:30 बजे तक, माँ भगवती आरोग्य वृद्धि धाम और पतंजलि योग समिति, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल सूर्यनमस्कार आसन का आयोजन किया गया। इसको युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस विशेष आयोजन में योग प्रेमियों ने बड़े ही मनोयोग से 162 चक्र सूर्यनमस्कार किए। वैद्य (डॉ.) शोभालाल शोभालाल ओदिच्य ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि यह आयोजन सनातन संस्कृति के संवाहक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रखा गया था और इसमें बड़ी संख्या में योग प्रेमियों ने भाग लिया।

पतंजलि योग समिति के योग समन्वयक योगी अशोक जैन ने सूर्यनमस्कार के महत्व को बताया और इसे सर्वांगीण व्यायाम के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए यह अत्यंत लाभकारी है और सभी को इसे प्रतिदिन अपने सामर्थ्य के अनुसार करना चाहिए।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुकेश पाठक, कोषाध्यक्ष नरेश पालीवाल, जिग्नेश शर्मा, पुरण सिंह राठौड़, कीर्ति जालोरा, भानु बापना, डॉ. महिमा बिरला, डॉ. भूपेंद्र सोनी, डॉ. भविष्य ओदीच्य, नीलेश चोबीसा, जितेंद्र बाबेल, गोविंद लाल लावटी, मैना जैन, पुनीता पालीवाल, सरला जोशी, लोकेश बिरला और कल्पना ओदीच्य सहित कई अन्य योग शिक्षक भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम ने न केवल स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद किया, बल्कि योग के महत्व को भी सभी के बीच प्रचारित किया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर बार एसोसिएशन ने रचा इतिहास : पिता के बाद पुत्र भी अध्यक्ष बने, 28 साल बाद दोहराई गौरवगाथा
-
उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम
-
देश और पड़ोसी देश की प्रमुख खबरें : उमर खालिद को अंतरिम जमानत, बहराइच हिंसा में एक को फांसी की सजा, पाक में इमरान के करीबी को भी सजा
-
मेरी कहानी – नारायण सेवा संस्थान के वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी हॉस्पिटल से
-
फिल्म धुरंधर और असल जिंदगी के रहमान डकैत—सिनेमा और सच के बीच की खतरनाक रेखा