
उदयपुर। स्वामी विदेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रविवार को प्रातः 7 बजे से 8:30 बजे तक, माँ भगवती आरोग्य वृद्धि धाम और पतंजलि योग समिति, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल सूर्यनमस्कार आसन का आयोजन किया गया। इसको युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस विशेष आयोजन में योग प्रेमियों ने बड़े ही मनोयोग से 162 चक्र सूर्यनमस्कार किए। वैद्य (डॉ.) शोभालाल शोभालाल ओदिच्य ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि यह आयोजन सनातन संस्कृति के संवाहक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रखा गया था और इसमें बड़ी संख्या में योग प्रेमियों ने भाग लिया।

पतंजलि योग समिति के योग समन्वयक योगी अशोक जैन ने सूर्यनमस्कार के महत्व को बताया और इसे सर्वांगीण व्यायाम के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए यह अत्यंत लाभकारी है और सभी को इसे प्रतिदिन अपने सामर्थ्य के अनुसार करना चाहिए।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुकेश पाठक, कोषाध्यक्ष नरेश पालीवाल, जिग्नेश शर्मा, पुरण सिंह राठौड़, कीर्ति जालोरा, भानु बापना, डॉ. महिमा बिरला, डॉ. भूपेंद्र सोनी, डॉ. भविष्य ओदीच्य, नीलेश चोबीसा, जितेंद्र बाबेल, गोविंद लाल लावटी, मैना जैन, पुनीता पालीवाल, सरला जोशी, लोकेश बिरला और कल्पना ओदीच्य सहित कई अन्य योग शिक्षक भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम ने न केवल स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद किया, बल्कि योग के महत्व को भी सभी के बीच प्रचारित किया।
About Author
You may also like
-
लोकदेवता सगसजी बावजी का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से मनाया, भव्य श्रृंगार, दिव्य भजन संध्या और मधुर आरती से गूंजा मंदिर परिसर
-
अंधकार में भी मुस्कान की चमक : अन्ध विद्यालय अम्बामाता में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर
-
गैंग ऑफ नाइट” का पर्दाफाश : दिन में मासूम, रात में लुटेरे, गली-गली की रैकी, रात में ताले तोड़ डकैती
-
हिंदुस्तान जिंक : बेटियों के कदम अब रुकेंगे नहीं: जावर में देश की पहली टेक्नोलॉजी आधारित गर्ल्स फुटबॉल अकादमी का शुभारंभ
-
सावन की रिमझिम में भीगा मैत्री मिलन : महिला समाज सोसाइटी का उल्लासपूर्ण आयोजन – गीत, मेहंदी, क्विज़ व ‘सावन क्वीन’ का चयन