भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा उदयपुर ने जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, आलोक स्कूल में छेड़छाड़ के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

उदयपुर। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा उदयपुर के सैकड़ों समाजजन पूर्व पार्षद के.के. कुमावत, जिला अध्यक्ष युवराज कुमावत और महामंत्री मुकेश गोठवाल के नेतृत्व में जिला मजिस्ट्रेट ओझा को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। समाज जनों ने ज्ञापन में हाल ही में आलोक पंचवटी स्कूल परिसर में हुई घटना को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराते हुए समाज के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर के पक्ष में निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की।

समाज के प्रवक्ता कमल कुमावत ने बताया कि आलोक पंचवटी में घटी घटना में कुछ लोगों द्वारा चंद्रशेखर पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि 56 वर्षीय चंद्रशेखर पिछले 30 वर्षों से आलोक पंचवटी में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। अपने पूरे जीवन और सेवाकाल में उन्होंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिससे स्कूल या समाज की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची हो।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चंद्रशेखर स्कूल में अनुशासन और पढ़ाई को लेकर बच्चों के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील रहते थे। अनुशासनहीनता या पढ़ाई में कमी दिखने पर वे बच्चों के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें प्रोत्साहित करते थे। समाज का कहना है कि इसी सामान्य व्यवहार को द्वेषवश “बेड टच” का रूप देकर उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं, यहां तक कि पॉक्सो के तहत भी मामला दर्ज करवाने का प्रयास किया गया है।

समाजजनों ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर पर स्कूल परिसर में जानलेवा हमला भी किया गया और फिर मामले को तोड़-मरोड़कर मीडिया में उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। महासभा का स्पष्ट कहना है कि चंद्रशेखर निर्दोष हैं और उन्हें प्रशासन के माध्यम से न्याय मिलना चाहिए।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जिन असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर हमला किया, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष युवराज कुमावत, दक्षिण-पश्चिम ज़ोन के पूर्व पदाधिकारी कमल कुमावत, कुमावतपुरा पंचायत अध्यक्ष कन्हैयालाल नाहर, चांदपोल पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम उदयवाल, पुला पंचायत अध्यक्ष रमेश भदानीय, धोली बावड़ी पंचायत अध्यक्ष ख्यालीलाल टॉक, देवाली पंचायत अध्यक्ष रमेश गोठवाल, मंडी पंचायत अध्यक्ष जीवन कुमावत सहित सुधीर पलड़िया, परमानंद कुमावत, राजेंद्र नाहर, पंकज झालवार, प्रदीप अजमेरा, शशांक टांक, रवि टांक, अनिल कुमावत तथा बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे।

About Author

Leave a Reply