{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

उदयपुर। शहरों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद अब गांवों में भी अपराधी सक्रिय हो गए हैं। उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक वृद्ध महिला की नथ छीनने की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात ने गांव वालों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

घटना उस समय हुई जब वाली बाई नाम की वृद्ध महिला अपने घर के बाहर पशुओं की देखभाल कर रही थीं। अचानक बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। महिला के चोटिल होने के बावजूद बदमाशों ने उसकी नाक से नथ छीन ली, जिससे खून बहने लगा। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

गांव वालों में आक्रोश
घटना के बाद गांव वालों ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार चोरियों और डकैती की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने में विफल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों और दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शिकायत करने पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें धमकाकर चुप करा दिया।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बीते कुछ महीनों में चोरी और लूटपाट की घटनाओं में तेजी आई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

About Author

Leave a Reply