उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता का बड़गांव दौरा : बड़गांव सैटेलाइट चिकित्सालय में मिली बेहतर सुविधाएं…उदयपुर की और भी खबरें यहां पढ़िए

उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय और उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, बड़गांव का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर बिना किसी पूर्व सूचना के राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय पहुंचे और वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर मेहता ने चिकित्सालय के इंचार्ज डॉ अशोक शर्मा से चिकित्सकों की संख्या, ओपीडी संख्या, दवाओं, जांच सुविधा और संस्थागत प्रसव की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

निजी से बेहतर सुविधा-
उन्होंने सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं की वास्तविकता जानी। इस दौरान नवरतन कॉम्प्लेक्स, उदयपुर निवासी प्रवीण खामेसरा ने जिला कलक्टर को बताया कि उन्हें सर्जरी के बाद तीन-चार महीने से बुखार रहता है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में दिखाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने यहां डॉ अशोक शर्मा को दिखाया तो यहां की सुविधाओं और स्टाफ की मेहनत देखकर वे दंग रह गए। उनका एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ।

अन्नपूर्णा रसोई के बाहर मलबा हटवाने और सफाई के निर्देश-
निरीक्षण के दौरान, जिला कलक्टर मेहता ने सेटेलाइट अस्पताल के पास अन्नपूर्णा रसोई के बाहर गंदगी और मलबा पड़ा हुआ देखा। इस पर उन्होंने तुरंत रसोई संचालक को बुलवाया और मलबा हटाने और साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय में मलबा नहीं हटाया गया और साफ-सफाई नहीं मिली तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

यूनानी चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन करवाओ-
एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय परिसर में ही स्थापित यूनानी चिकित्सालय के बारे में यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलनाज परवीन से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य को यूनानी चिकित्सालय के लिए अलग से भूमि आवंटित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव उपखंड अधिकारी के कार्यालय में भिजवाने के लिए भी कहा, ताकि यूनानी चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जा सके।

बड़गांव में दुरुस्त हो सफाई व्यवस्था- जिला कलक्टर
जिला कलेक्टर ने बड़गांव उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया।  उपखण्ड अधिकारी निरमा बिष्नोई से राजस्व एवं न्याय अनुभाग, भूमि अवाप्ति, रीडर अनुभाग, ई-फाइलिंग व लंबित राजस्व प्रकरणों  आदि की जानकारी ली। भवन के निरीक्षण के दौरान आवश्यक मरम्मत कार्य और पुराने सामान का निस्तारण करने, कर्मचारियों को आवश्यकता और कुशलता के अनुसार समायोजित करने और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।

—00—
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारी बैठक 20 को
उदयपुर। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक 20 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में होगी। इसमें जिला मुख्यालय, ब्लॉक व पंचायत मुख्यालय स्तर पर योग दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
—00—
जिला स्तरीय जनसुनवाई 15 को
उदयपुर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर प्रारंभ की गई त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई 15 मई को सुबह 11 से 2 बजे तक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र परिसर में होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित सूचनाओं के साथ जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देष दिए हैं।
 —00—
निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर सोमवार से
उदयपुर। आयुर्वेद विभाग उदयपुर के सहयोग से 41वें विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन 12 से 16 मई तक आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार, उदयपुर में होगा। शिविर के दौरान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य रोगियों को आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से राहत प्रदान करना है। शिविर में सायटिका, कमर दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, स्पॉन्डिलाइटिस, घुटनों व जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं के लिए विशेष आयुर्वेदिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इस पंचकर्म चिकित्सा में कटी बस्ती, जानु बस्ती, शिरोधारा, पत्र पिंड स्वेद, धारा स्वेदन और सर्वांग अभ्यंग जैसी प्रभावी प्रक्रियाएँ शामिल हैं, जो शरीर को अंदर से शुद्ध करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने में सहायक हैं।
—00—
15 दिवसीय ग्रीष्म कालीन घूमर कार्यशाला 17 मई से
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से 11 से 18 वर्ष की बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय ग्रीष्म कालीन घूमर कार्यशाला का आयोजन 17 से 31 मई तक बागोर की हवेली में किया जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि कार्यशाला 17 मई से प्रारंभ होगी, जिसमें 11 से 18 वर्ष की बालिकाएं भाग ले सकेंगी। कार्यशाला का समय प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इसमें विशेषज्ञ विजयलक्ष्मी आमेटा प्रतिभागियों को घूमर नृत्य की बारीकियां सिखाएंगी।कार्यशाला के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 16 मई शाम 5 बजे तक गूगल फॉर्म ीजजचेरू//जपदलनतस.बवउर्/ॅब्ब्न्क्त् भर कर सकते है। इसके अलावा बागोर की हवेली स्थित केंद्र कार्यालय पर भी ऑफिस टाइम में जाकर सीधे रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। कार्यशाला में तैयार लोक नृत्यों की प्रस्तुति का मंचन दर्पण सभागार में किया जाएगा।
—00—
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपायुक्त ने ली बैठक

उदयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपायुक्त चंदीराम जसवानी ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उदयपुर संभाग के जिला रसद अधिकारी एवं प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं पर चर्चा की। गिव अप अभियान के बारे में चर्चा करते हुए अधिकाधिक मात्रा में गिव अप करवाने हेतु निर्देश दिए। अभियान के तहत् वर्तमान मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत जो भी परिवार अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ उठा रहे है, उनको जिला रसद कार्यालय के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर ऐसे व्यक्तियों एवं परिवारों को चिन्हित कर राज्य सरकार के निर्देशानुसार 30 मई तक नाम हटवाने हेतु प्रभावी कार्यवाहीं करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में प्रवर्तन अधिकारी डॉ निशा मुन्दड़ा, मानसी पण्ड्या, विपिन जैन, सलूम्बर रसद अधिकारी कपिल झाझड़ीया आदि उपस्थित रहे।

—00—
अतिदेय ब्याज व दंडनीय ब्याज छूट
उदयपुर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड से ऋण प्राप्त ऋणियों को राहत प्रदान करते हुए एक मुष्त समाधान योजना 2025 लागू की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती खुषबु शर्मा ने बताया कि योजना के दो चरण हैं। प्रथम चरण 1 मई से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेगा। इसमें एक मुष्त चुकारा करने पर अतिदेय ब्याज व दंडनीय ब्याज की छूट प्रदान की जाएगी। द्वितीय चरण 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक लागू रहेगा। इसमें ऋणियांे को केवल दंडनीय ब्याज की छूट प्रदान की जाएगी। श्रीमती शर्मा ने समस्त ऋणी प्रथम चरण में उक्त योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
—00—

About Author

Leave a Reply