
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज ऑफ कम्युनिटी एंड एप्लाइड साइंस (CCAS) में विद्यार्थियों को सफल और मजबूत करियर के लिए मार्गदर्शन देने हेतु एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया।
‘वे फॉरवर्ड टू ए रॉबस्ट करियर’ विषयक इस सेमिनार का शुभारंभ कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. धृति सोलंकी के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने करियर गाइडेंस की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि सही दिशा में किया गया प्रयास ही युवाओं को बुलंद भारत का हिस्सा बनाता है।
सेमिनार के मुख्य वक्ता जे.एस. ग्लोबल, उदयपुर के निदेशक व विख्यात करियर काउंसलर जितेंद्र सिंह रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बताया कि आज का दौर तकनीक आधारित अर्थव्यवस्था का है, जहां युवा वर्ग के लिए असीम संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा, “आप सौभाग्यशाली हैं कि आपके सामने रोजगार के कई आयाम खुले हैं। बस आवश्यकता है तो स्वयं को उस दिशा में तैयार करने की।”
जितेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अपने कॉलेज जीवन के दौरान न सिर्फ पाठ्यक्रम में दक्षता लाने, बल्कि सॉफ्ट स्किल्स—जैसे कि संवाद क्षमता, समय प्रबंधन, टीम वर्क—को भी विकसित करने की सलाह दी।
उन्होंने ‘गीग अर्थव्यवस्था’ पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार फ्रीलांसिंग या पार्ट टाइम जॉब्स करके व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करें, जो आगे चलकर उनके करियर को मजबूती देगा।
सेमिनार के दौरान 100 से अधिक विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में उपलब्ध करियर अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. अंजलि जुयाल ने सेमिनार के मुख्य वक्ता जितेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के सत्र ने विद्यार्थियों को न सिर्फ जानकारी दी, बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर बार एसोसिएशन ने रचा इतिहास : पिता के बाद पुत्र भी अध्यक्ष बने, 28 साल बाद दोहराई गौरवगाथा
-
उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम
-
देश और पड़ोसी देश की प्रमुख खबरें : उमर खालिद को अंतरिम जमानत, बहराइच हिंसा में एक को फांसी की सजा, पाक में इमरान के करीबी को भी सजा
-
मेरी कहानी – नारायण सेवा संस्थान के वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी हॉस्पिटल से
-
फिल्म धुरंधर और असल जिंदगी के रहमान डकैत—सिनेमा और सच के बीच की खतरनाक रेखा