उदयपुर जिले में थाना हिरण मगरी पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर। उदयपुर जिले में महिला मित्र को लेकर हुए विवाद के बाद चाकू बाजी कर एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी मिलन भगोरा पुत्र कांतिलाल निवासी उठोडी भगोर पाड़ा थाना पहाड़ा एवं जयदीप डामोर उर्फ घेवा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कपूरिया फला जूथरी थाना खैरवाड़ा को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया है।
एसपी योगेश यादव ने बताया कि रविवार को गांव लराठी फला वांदिला खेरवाड़ा निवासी ललित मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दोस्त अजय मीणा की महिला मित्र को मैसेज करने की बात को लेकर शनिवार की शाम वह अजय मीणा के साथ अभिषेक मीणा व तीन अन्य दोस्तो को लेकर बात करने हिरण मगरी में भोपामगरी सेक्टर 3 गए थे।
इसी दौरान आरोपी मिलन भगोरा व जयदीप डामोर एवं दो अन्य ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की और अभिषेक मीणा के चाकू मार दिया। इलाज के दौरान अभिषेक मीणा की मौत हो गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी गोयल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ दर्शन सिंह राठौड के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई कर आसूचना के आधार पर आरोपी मिलन भगोरा व जयदीप डामोर को गिरफ्तार कर दोनों बाल अपचारियों को निरुद्ध कर लिया है।
————–
About Author
You may also like
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में
-
उदयपुर में गणगौर महोत्सव : शाही ठाट-बाट के बीच उमड़ा जनसैलाब
-
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आग से झुलसी, अहमदाबाद रेफर
-
ईद की रौनक़ : ग़ज़ा से यूक्रेन तक कैसा है जश्न का माहौल?