उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अमेरिकी नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

07 अभियुक्त गिरफ्तार, 09 लैपटॉप और 10 मोबाइल फोन जब्त

उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का दुरुपयोग कर अमरीकी नागरिकों के साथ आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और सीओ सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी नाइ लीलाराम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
एसपी गोयल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नाइ के नादरा गांव में एक विला से कुछ लोग अमेरिका के नागरिकों की निजी जानकारी (मोबाइल नंबर, नाम, पते) प्राप्त कर रहे हैं। ये लोग गूगल वॉयस के माध्यम से उन्हें इंटरनेट कॉल और मैसेज करके लोन अप्रूव कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे। वे प्रोसेसिंग चार्ज, लोन ट्रांसफर चार्ज और लोन इंश्योरेंस चार्ज के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से डॉलर में राशि वसूल रहे थे।


पुलिस टीम ने विला पर छापा मारा और वहां से 7 लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप और मोबाइल का गहन विश्लेषण किया। पता चला कि ये सभी कुलदीप नामक एक मुख्य सरगना के लिए काम करते थे। कुलदीप विदेशी नंबर के व्हाट्सएप से इन अपराधियों के संपर्क में रहता था और अमेरिकी नागरिकों की निजी जानकारी उपलब्ध कराता था।

ये लोग खुद को बैंक कर्मचारी बताकर सस्ती दरों पर बिना गारंटी के लोन देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों से 9 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। इस गिरोह ने 6 अगस्त, 2025 से ही धोखाधड़ी करना शुरू कर चुका था, लेकिन थाना नाइ के कांस्टेबल संदीप कुमार की सक्रियता, मजबूत मुखबिरी और अथक प्रयासों से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया।


गिरफ्तार अभियुक्त बिनोय पुत्र जोश अहमदाबाद, गुजरात, विजय सिंह पुत्र राजबीर मुरैना, मध्य प्रदेश, नीरज पुत्र विक्रम भाई मेहसाणा, गुजरात, अभिषेक सिंह पुत्र स्वर्गीय रामकरण सिंह अहमदाबाद, गुजरात, रोबिन पुत्र यशुदास ठाणे, महाराष्ट्र, सिरिल पुत्र डेनियल अहमदाबाद, गुजरात और ओंकार गणेश भिंडी पुत्र गणेश कोल्हापुर, महाराष्ट्र के रहने वाले है।


इस सफल ऑपरेशन में थानाधिकारी नाइ लीला राम, कांस्टेबल संदीप कुमार (विशेष भूमिका), कांस्टेबल मनोज कुमार और प्रवीण सिंह शामिल थे।
—————-

About Author

Leave a Reply