
अजमेर। रेल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में अजमेर मंडल लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी क्रम में मंडल के 7 और स्टेशनों—जावर, जयसमंद, सेमारी, रिखबदेव, बिच्छीवाड़ा, सेन्दड़ा एवं स्वरूपगंज—पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली (इंटीग्रेटेड पैसेंजर इनफॉरमेशन सिस्टम) स्थापित की गई है।
यह व्यवस्था वरि मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर राम अवतार मीना के निर्देशन में पूरी की गई। नई प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को ट्रेन की कोच पोज़िशन, ट्रेन आगमन–प्रस्थान, प्लेटफॉर्म जानकारी और अन्य जरूरी सूचनाएं विजुअल रूप से उपलब्ध होंगी। इससे यात्रियों को अपनी ट्रेन और सही कोच तक पहुंचने में विशेष सुविधा मिलेगी।
मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रणाली को निर्धारित समय से पूर्व स्थापित कर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की गई है। यात्री अब बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
करीब 3 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से स्थापित इस एकीकृत सूचना प्रणाली में कोच गाइडेंस सिस्टम, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, एट-ए-ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड और ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम शामिल हैं।
— मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर
About Author
You may also like
-
हांगकांग फायर हादसा: कई इमारतों में आग, 4 लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
-
उदयपुर की बागोर की हवेली में रंगों का रूहानी उत्सव — तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी ने कला प्रेमियों को किया मंत्रमुग्ध
-
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट: ‘सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ़’ 27 नवंबर को
-
राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड-2025 में राजस्थान का परचम— आरसीडीएफ ने रचा नया राष्ट्रीय कीर्तिमान, तीन प्रमुख श्रेणियों में जीते अवॉर्ड
-
डूंगरपुर में बहादुर महिला ने डूबते परिवार की जान बचाई, 3 को सुरक्षित निकाला