जयपुर। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने भरतपुर जिले की थाना पहाड़ी पुलिस की सहायता से धोलेट गांव में दबिश देकर शातिर ठग निसार पुत्र इरफान (24) को डिटेन किया। जिसे साइबर ठगी के आरोप में थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 28 एटीएम, 9 पासबुक, 2 चेक बुक और 3 मोबाइल मिले है। जिसमे सेक्सटॉर्शन व ठगी से संबंधित सामग्री मिली है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल कमल सिंह को मिली सूचना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव भटनागर के सुपरविजन में विकसित किया गया। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस निरीक्षक श्री राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में एक टीम भरतपुर रवाना की गई। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा के सहयोग से शुक्रवार को सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम और थाना पहाड़ी पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से धोलेट गांव में दबिश दी गई। जहां से स्थानीय निवासी साईबर ठग निसार को राउंडअप किया गया। आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम, 9 पासबुक, 2 चेक बुक और 3 मोबाइल मिले है। एडीजी ने बताया कि मोबाइल में किसी अन्य व्यक्ति के नाम की सिम लगी हुई है। मोबाइल में तीन व्हाट्सएप, दो फर्जी ईमेल आईडी और इंस्टाग्राम आईडी मिली है। आरोपी ने इन पर युवतियों की फोटो लगा रखी है। जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर अश्लील चैटिंग करता। बाद में वीडियो कॉल कर न्यूड कंटेंट बना ब्लैकमेल किया जाता। आरोपी फौजी बन ओएलएक्स पर सस्ते दामों पर वाहन व अन्य सामान का विज्ञापन डाल ठगी भी किया करता है। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, रामनिवास व कमल सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल चालक विश्राम की विशेष भूमिका रही है। ------------
About Author
You may also like
-
गोगुंदा पुलिस की कार्रवाई : 1 किलो 688 ग्राम गांजा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
-
ठाणे में लुटेरों की टोली का पर्दाफाश : सोने की चेन और मोबाइल लूट के माहिर चार बदमाश गिरफ्तार
-
“रेलवे प्लेटफॉर्म्स का शिकारी : हरियाणा का सीरियल किलर”
-
चचेरी बहनों का सुसाइड : साजिश और सोशल मीडिया का जाल
-
मुंबई का साइबर स्टॉक स्कैम: फर्जी निवेश घोटाले में 8 लोग गिरफ्त में, टेलीकॉम कर्मचारियों का भी हाथ