नौकरानी ने दिया लूट की वारदात को अंजाम…दिल्ली, केरल, चंडीगढ़ में नौकरानियां कर चुकी है ऐसी ही वारदातें

उदयपुर। सुखेर थाना इलाके में न्यू मॉडर्न कॉम्पलेक्स में नेपाली नौकरानी ने बिजनेस परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर जिस प्रकार लूट की वारदात को अंजाम दिया है वो नया नहीं है। केरल, चंडीगढ़, दिल्ली व अन्य शहरों में घर पर काम करने वाली नौकरानिया इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुकी है। इसी साल 12 अप्रैल 2024 को एक नौकरानी ने मकान मालिक महिला को रात के समय नशीला पदार्थ खिलाकर 20 लाख रुपए नकद और ज्वैलरी लूटकर ले गई। राजगढ़ अलवर में भी तीन साल पहले अनुष्का नामक नौकरानी ने लूट की थी, जिसको राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।

बहरहाल उदयपुर के न्यू मर्ग्न कॉम्पलेक्स में रहने वाले मिनरल्स कारोबारी संजय गांधी के घर में नौकरानी ने परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

घटना अलसुबह की है। परिवार के सभी सदस्य बेहोश हो गए थे जब नौकरानी करिश्मा ने अपने चार साथियों को बुलाया और घर की अलमारियों को खंगालकर नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। अगली सुबह पड़ोसियों ने संजय गांधी की बेटी नियोनिका को हाथ-पैर बंधे हुए देखा।

न्यू मॉडर्न कॉम्प्लेक्स विकास समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह राजावत ने जब सुबह 4 बजे टॉयलेट के लिए उठे, तो उन्होंने नियोनिका को इशारों में मदद मांगते हुए देखा। उन्होंने तुरंत अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसके हाथ-पैर खोले। अंदर जाकर देखा तो संजय गांधी, उनकी पत्नी शिल्पा और बेटे शौर्य भी बेहोश पड़े थे। सभी को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

SP योगेश गोयल ने बताया कि संजय गांधी ने एक महीने पहले ही करिश्मा नाम की नौकरानी को काम पर रखा था। पुलिस को शक है कि करिश्मा और उसके साथी नेपाल के हो सकते हैं, इसलिए नेपाल पुलिस से भी मदद मांगी गई है।

पुलिस ने कारोबारी के घर में लगे CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें छेड़छाड़ के संकेत मिले हैं। हालांकि, एक फुटेज में रात 12.30 बजे कुछ लोगों की मूवमेंट दिखाई दी है। पुलिस अब आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि दोषियों का पता लगाया जा सके।

 

About Author

Leave a Reply