नई दिल्ली/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के हीरानगर के सानियाल क्षेत्र में रविवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अभी भी जारी है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की।
सेना का बयान : भारतीय सेना ने पोस्ट में लिखा, “हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी इलाके में मौजूद हैं। इसी आधार पर 23 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है।”
इलाके की घेराबंदी और सुरक्षा बढ़ाई गई
बीबीसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस मुठभेड़ में सात साल की एक बच्ची को मामूली चोटें आई हैं, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। एहतियातन घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
आतंकवादियों की गतिविधियों में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि पिछले चार वर्षों में जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है। इन हमलों में कई सैनिक और आम नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं। सुरक्षाबल लगातार आतंक विरोधी अभियानों को तेज कर रहे हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
About Author
You may also like
-
रात 11 बजे प्रेस ब्रीफिंग : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना को फ्री हैंड : विदेश सचिव
-
भारत-पाकिस्तान में तत्काल सीजफायर पर सहमति : आज शाम 5 बजे से गोलीबारी थमी, 12 मई को फिर होगी DGMO स्तर की बातचीत
-
पाकिस्तान के झूठे दावों को खारिज कर भारत ने दिया सशक्त सैन्य जवाब
-
युद्ध की आंच : पाकिस्तान के मिसाइल हमलों का भारत ने दिया करारा जवाब, सियालकोट एयरबेस तबाह
-
हींता गांव में कलेक्टर की चौपाल : ये साहब तो माणे म्हारा गांव रा ही लागे