नई दिल्ली। कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में मारे गए लोगों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचा। दिल्ली के भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और बांसुरी स्वराज ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर अग्निकांड में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
केरल में पहले चरण
कुवैत के अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का विशेष विमान पहले केरल के कोच्चि पहुंचा था। इन 45 मृतकों में से 31 दक्षिण भारतीय राज्यों से थे, जिनके शव कोच्चि एयरपोर्ट पर उतारे गए।
दिल्ली में दूसरा चरण
बाकी के शव उत्तर भारत के राज्यों के नागरिकों के थे, जिन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शवों को सड़क मार्ग से उनके शोक संतप्त परिवारों के पास भेजा गया।
इस अग्निकांड ने कई भारतीय परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है, और सरकार द्वारा की जा रही मदद से पीड़ित परिवारों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
About Author
You may also like
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या
-
मेकेट्रॉनिक्स तकनीकी उद्योगों का आधार : डॉ. मेहता
-
आर्थिक समर्पण की मिसाल : हिन्दुस्तान ज़िंक का 87,616 करोड़ का योगदान भारत की विकास गाथा में