नई दिल्ली। कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में मारे गए लोगों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचा। दिल्ली के भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और बांसुरी स्वराज ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर अग्निकांड में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
केरल में पहले चरण
कुवैत के अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का विशेष विमान पहले केरल के कोच्चि पहुंचा था। इन 45 मृतकों में से 31 दक्षिण भारतीय राज्यों से थे, जिनके शव कोच्चि एयरपोर्ट पर उतारे गए।
दिल्ली में दूसरा चरण
बाकी के शव उत्तर भारत के राज्यों के नागरिकों के थे, जिन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शवों को सड़क मार्ग से उनके शोक संतप्त परिवारों के पास भेजा गया।
इस अग्निकांड ने कई भारतीय परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है, और सरकार द्वारा की जा रही मदद से पीड़ित परिवारों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
About Author
You may also like
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध