हैडलाइंस आज : कनाडा से रिश्तों पर पंजाब में घबराहट

सऊदी अरब और कश्मीर

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने भारत के जम्मू और कश्मीर में मुस्लिम आबादी के प्रति एकजुटता प्रकट की है. मंत्री ने कहा कि सऊदी अरब मुस्लिम पहचान और अस्मिता बरकरार रखने के मामले में मुस्लिम लोगों के साथ है।

कनाडा से रिश्तों पर पंजाब में घबराहट
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और सांसद सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि कनाडा और हिंदुस्तान के रिश्तों पर बड़ा असर हो गया है. पंजाब और कनाडा दोनों जगहों से हज़ारों कॉल्स आईं क्योंकि लोगों में घबराहट है।

पाकिस्तान चुनाव
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि देश में आम चुनाव जनवरी, 2024 के अंतिम सप्ताह में होगा. एक बयान में निर्वाचन आयोग ने कहा कि परिसीमन की प्रारंभिक सूची 27 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।

कनाडा में हमला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के एक भारतीय-कनाडाई सांसद ने ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के नाम पर ‘आतंकवाद के महिमामंडन’ और देश में हिंदुओं को निशाना बनाने पर नाराजगी जताई है।

कनाडा, निज्जर की हत्या और भारत
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने न्यूयॉर्क में कहा है कि भारत सरकार को निज्जर की हत्या का सच सामने लाने के लिए कनाडा का सहयोग करना चाहिए।


भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि जस्टिन ट्रूडो ने जी-20 में प्रधानमंत्री मोदी से निज्जर की हत्या के बारे में बात की थी और पीएम मोदी ने उसे खारिज किया था।

महिला क्रिकेट
एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है. बृहस्पतिवार को हांगझु में भारत और मलेशिया के बीच मैच चल रहा था लेकिन भारी बारिश की वजह से इसे रोकना पड़ा।

भारतीय दूतावास
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआईए ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों के अभियुक्तों से जुड़ी जानकारी मांगी है. ये हमला मार्च 2023 में हुआ था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *