
उदयपुर। उदयपुर का माहेश्वरी समाज इस बार फाग उत्सव को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाने जा रहा है। समाज के वरिष्ठ सदस्य राकेश झंवर ने जानकारी दी कि शनिवार, 22 मार्च 2025 को भगवान जानरायजी चारभुजानाथ धानमंडी से बेवान में विराजमान होकर, बग्गी द्वारा गाजे-बाजे के साथ शहरभर के भक्तों के घर पदरावणी के लिए निकलेंगे।
ऐसे निकलेगी पदरावणी
समाज के शंकर मूंदड़ा ने बताया कि पदरावणी धानमंडी से देहली गेट, बापू बाजार, खेरादीवाड़ा, दुर्गा नर्सरी रोड, केशव नगर, कालका माता रोड, सुभाष नगर से होते हुए हिरण मगरी सेक्टर 4 तक जाएगी।
भक्तों के घरों पर स्वागत, भजन, भोग और आरती के आयोजन होंगे, जिससे पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बनेगा। इसके बाद उत्सव स्थल लेक सिटी गार्डन, माली कॉलोनी में ठाकुरजी पधारेंगे, जहाँ फूलों की होली खेली जाएगी।
भक्ति रस में रंगेगा माहौल
समाज के सुधीर माहेश्वरी ने बताया कि इस भव्य उत्सव में नोखा की प्रसिद्ध भजन गायिका चांदनी लाहोटी अपने सुमधुर भजनों से भक्तों को भावविभोर करेंगी।
महाप्रसादी का आयोजन
कार्यक्रम के समापन के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्तजनों को प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य मिलेगा। महाप्रसादी की व्यवस्था की जिम्मेदारी राजेश राठी को सौंपी गई है।
इस शुभ अवसर पर समाज के लगभग 3000 लोग उपस्थित रहेंगे, जिससे यह आयोजन और भी भव्य बनेगा।
About Author
You may also like
-
सऊदी अरब के अल कासिम में धूल भरी आंधी का कहर, दृश्यता लगभग शून्य
-
रसेल ब्रांड को यौन उत्पीड़न के मामलों में ज़मानत, अगली सुनवाई 30 मई को
-
अगर आपकी जिंदगी मोबाइल, लिफ्ट और इंटरनेट जैसी सुविधाओं के भरोसे चलती है…यह घटना आपके लिए चेतावनी है और सबक भी
-
राज कपूर : हिंदी सिनेमा के अमर “शोमैन” की जीवनी
-
पहलगाम के बाद ट्रंप का रिएक्शन : मैं भारत के भी बहुत क़रीब हूं और पाकिस्तान के भी बहुत क़रीब हूं, दोनों हल निकाल लेंगे