
उदयपुर। उदयपुर का माहेश्वरी समाज इस बार फाग उत्सव को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाने जा रहा है। समाज के वरिष्ठ सदस्य राकेश झंवर ने जानकारी दी कि शनिवार, 22 मार्च 2025 को भगवान जानरायजी चारभुजानाथ धानमंडी से बेवान में विराजमान होकर, बग्गी द्वारा गाजे-बाजे के साथ शहरभर के भक्तों के घर पदरावणी के लिए निकलेंगे।
ऐसे निकलेगी पदरावणी
समाज के शंकर मूंदड़ा ने बताया कि पदरावणी धानमंडी से देहली गेट, बापू बाजार, खेरादीवाड़ा, दुर्गा नर्सरी रोड, केशव नगर, कालका माता रोड, सुभाष नगर से होते हुए हिरण मगरी सेक्टर 4 तक जाएगी।
भक्तों के घरों पर स्वागत, भजन, भोग और आरती के आयोजन होंगे, जिससे पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बनेगा। इसके बाद उत्सव स्थल लेक सिटी गार्डन, माली कॉलोनी में ठाकुरजी पधारेंगे, जहाँ फूलों की होली खेली जाएगी।
भक्ति रस में रंगेगा माहौल
समाज के सुधीर माहेश्वरी ने बताया कि इस भव्य उत्सव में नोखा की प्रसिद्ध भजन गायिका चांदनी लाहोटी अपने सुमधुर भजनों से भक्तों को भावविभोर करेंगी।
महाप्रसादी का आयोजन
कार्यक्रम के समापन के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्तजनों को प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य मिलेगा। महाप्रसादी की व्यवस्था की जिम्मेदारी राजेश राठी को सौंपी गई है।
इस शुभ अवसर पर समाज के लगभग 3000 लोग उपस्थित रहेंगे, जिससे यह आयोजन और भी भव्य बनेगा।
About Author
You may also like
-
AI-जनित पहला इतालवी समाचार पत्र : पत्रकारिता में नई क्रांति या चेतावनी की घंटी?
-
सुनीता विलियम्स 9 महीने 14 दिन बाद मुस्कान के साथ घर लौटीं , अंतरिक्ष से धरती तक का सफर रहा रोमांचक
-
नॉर्थ मैसेडोनिया : नाइट क्लब में भीषण आग, 51 की मौत, 100 से ज़्यादा घायल
-
बलूचिस्तान में बम धमाका : BLA ने 90 सैनिकों के मारने का दावा, पाकिस्तान ने कहा-5 लोग मारे गए
-
ट्रंप की अपील : “यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्शे पुतिन”