उदयपुर। लेकसिटी की जगमगाती रात, पिछोला झील की शांत लहरें और गणगौर घाट का वो ठहरा हुआ सौंदर्य… लेकिन इसी ठहराव के बीच शुक्रवार की रात एक जिंदगी हमेशा के लिए थम गई। सवाई जाट, 21 साल का वो नौजवान, जिसने शायद सपनों से भरी आंखों के साथ इस ऐतिहासिक शहर में कदम रखा होगा, अब कभी अपने घर नहीं लौटेगा।
रात के करीब 10 बजे गणगौर घाट पर अफरा-तफरी मच गई। झील की सतह पर उठते-गिरते हलकों ने यह इशारा कर दिया था कि कोई इसमें समा चुका है। सूचना मिलते ही घंटाघर थाना पुलिस हरकत में आई, लेकिन उम्मीद और दुआओं की वो पतली डोर ज्यादा देर तक न टिक सकी। राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग और नगर निगम की टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। गोताखोर छोटू भाई, दीपक वडेरा, जुम्मा, कैलाश मेनारिया, भवानी शंकर, इस्माइल, दिनेश गमेती और हुसैन ने पूरी रात उस अनजान युवक को खोजने में बिता दी।
हर बीतते पल के साथ घड़ी की सुइयां उम्मीद को निगलती जा रही थीं। और फिर, तमाम कोशिशों के बाद जब उसका निढाल शरीर पानी से बाहर निकाला गया, तब घाट के किनारे खड़े लोगों की आंखें नम हो गईं। सवाई अब इस दुनिया में नहीं था। एक घर, एक परिवार, जो उसके लौटने की राह देख रहा होगा, उन्हें अब एक ऐसे संदेश का सामना करना पड़ेगा, जो हर माता-पिता के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं होता— “आपका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा…”
उसके सपने अधूरे रह गए, उसकी हंसी अब सिर्फ यादों में बसी रहेगी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है, परिजनों को सूचना दे दी गई है। लेकिन इस हादसे के पीछे क्या वजह थी? क्या ये एक हादसा था या कोई अनसुनी पुकार जो गणगौर घाट की लहरों में समा गई?
यह सवाल अभी बाकी हैं, लेकिन जो चला गया, वो अब कभी वापस नहीं आएगा…।
About Author
You may also like
-
मेवाड़ राजपरिवार के लिए संवेदना का प्रतीक बना पीएम मोदी का पत्र
-
राजस्थान में इमरजेंसी : पेंशन और पॉलिटिक्स का खेल?
-
आपातकाल के काले दौर की सच्चाई स्कूलों में पढ़ाई जाए : एमएलए ताराचंद जैन
-
चलते ऑटो में गैंगरेप के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
-
सिटी पैलेस में अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि देने आने वालीं का सिलसिला जारी, प्रमुख हस्तियों का आगमन