
टोरंटो। कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ी विमान दुर्घटना हुई। डेल्टा एयरलाइंस की फ़्लाइट 4819 लैंडिंग के दौरान पलट गई, जिससे हड़कंप मच गया। विमान में कुल 80 यात्री सवार थे, जिनमें से 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें एक बच्चा और दो वयस्क शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
यूएस फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से निकाल लिया गया है, लेकिन अब तक इस दुर्घटना की ठीक-ठीक वजह सामने नहीं आई है।
इमरजेंसी अलर्ट और रेस्क्यू ऑपरेशन
- दुर्घटना के बाद 26 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया।
- कनाडा की परिवहन मंत्री ने घटना पर करीबी नजर रखने की बात कही है।
- डेल्टा एयरलाइंस की सीईओ डेबोराह फ़्लिंट ने कहा कि उन्हें किसी गंभीर चोट की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय मेडिकल टीम के मुताबिक तीन यात्रियों की स्थिति नाजुक है।
सवाल जो अब भी बाकी हैं
इस प्लेन क्रैश की वास्तविक वजह क्या थी? क्या यह तकनीकी खराबी थी या मौसम संबंधी कोई समस्या? FAA और अन्य जांच एजेंसियां अब इस मामले की गहन जांच कर रही हैं।
फिलहाल, इस हादसे ने एक बार फिर हवाई सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन को लेकर कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं।
About Author
You may also like
- 
                हिन्दुस्तान जिंक ने बढ़ाया स्मार्ट माइनिंग का दायरा : आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस से दक्षता और ऊर्जा प्रदर्शन में ऐतिहासिक सुधार
- 
                भारत विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में : जेमिमा रॉड्रिग्ज की शतकीय चमक से भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया
- 
                Austin Reaves rescues Lakers with buzzer-beater against Timberwolves
- 
                Varun Beverages partners with Carlsberg to tap African beer market, launches new refrigeration venture in India
- 
                Shares of Indian Oil, HPCL, and BPCL gain up to 6% as crude prices continue to fall
 
							