हजारों लोगों ने मतदाता शपथ लेकर किए हस्ताक्षर

उदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के मद्देनजर चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत शुक्रवार को झीलों की नगरी उदयपुर में अनूठा आयोजन हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से फतहसागर झील में कायाकिंग डेªगन बोट रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई।

जिला प्रशासन और युआईटी टीम के बीच हुई स्पर्धा में लबालब भरी फतहसागर झील में लहरों पर दौड़ती कायाकिंग और डेªगन बोट ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद शहरवासियों को रोमांच से भर दिया। आमजन ने देशभक्ति तरानों और ड्रम की थाप के साथ म्हारो केणो, वोट देणो के नारे लगाते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शुक्रवार सुबह फतहसागर की पाल स्थित टाया पैलेस के समीप अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन शैलेष सुराणा और अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी, युआईटी सचिव सावन कुमार चायल प्रशासन और युआईटी टीम के साथ पहुंचे।

कायाकिंग एसोसिएशन चेयरमैन पीयूष कच्छावा के तत्वावधान और कोच निश्चय चौहान के नेतृत्व में कायाकिंग खिलाड़ी भी पहुंचे। प्रशासन और युआईटी की टीमें गठित की गई। दोनों टीमें डेªगन बोट पर सवार हुई। वहीं कायाकिंग खिलाड़ी भी अपनी-अपनी बोट के साथ स्पर्धा में जुड़े। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गीत मैं भारत हूं तथा म्हारो केणो वोट देणो नारों के साथ रेस स्टार्ट हुई। पाल पर सैकड़ों की संख्या में खडे़ आमजन ने नारे लगाते हुए उत्साह बढ़ाया। रेस में युआईटी टीम विजेता रही। विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। फौजी भैरूसिंह कुमावत ने कायाकिंग खिलाड़ियों को 3100 रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान राजेश जोशी ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए।

इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी व स्वीप प्रकोष्ठ सहायक नोडल अधिकारी पुनीत शर्मा, कायांिकंग एसोसिएशन से आरके धाबाई, महेश पिम्पलकर, इलेक्शन ब्रॉड एम्बेसेडर कुलदीपसिंह, तनिष्क पटवा, गौरव साहू, लब्धि सुराणा, स्वीप समन्वयक देवीलाल गर्ग, वरिष्ठ नागरिक प्रो धर्मेश शर्मा, प्रो अनिल भटनागर, प्रो जगदीशचंद्र जोशी, विष्णु सुहालका, शारीरिक शिक्षक रणवीरसिंह, गाइड सीओ विजयलक्ष्मी वर्मा, स्वीप के प्रेम एस गुर्जर व संदीप तंवर सहित बड़ी संख्या में कायाकिंग खिलाड़ी, गाइड स्वयंसेवक, शहरवासी उपस्थित रहे।
हस्ताक्षर अभियान में उत्साह

आयोजन स्थल पर मतदाता शपथ अंकित बड़ा सा बैनर लगाया गया। बैनर पर अधिकारियों-कर्मचारियों, खिलाड़ियों तथा आमजन ने हस्ताक्षर कर अनिवार्य मतदान का संकल्प दोहराया।
About Author
You may also like
-
भ्रष्टाचार का जाल : एक अभियंता की करोड़ों की गाथा
-
इग्गी पॉप से लेकर क्लाइमेट क्राइसिस तक : इस हफ़्ते के सबसे ज़रूरी पॉडकास्ट
-
Back to the Rubble: Palestinians Return to the Ruins of Gaza City
-
इंटरनेशनल प्रकृति कॉन्फ्रेंस उदयपुर 2025 : पर्यावरण चेतना और शोध का वैश्विक मंच
-
Donald Trump Orders Israel to ‘Immediately’ Stop Bombing Gaza as Hamas Agrees to Release Hostages